अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

12 वर्षीय बच्ची के अपहरण से बडनेरा थाने में तनाव

सैकडों लोगों का हुजुम हुआ थाने पर इकठ्ठा

अमरावती /दि.24- स्थानीय बडनेरा पुलिस थानांर्गत ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली 12 वर्षीय बच्ची विगत 22 सितंबर की सुबह अचानक ही अपने घर से लापता हो गई. जो अब तक अपने घर वापिस नहीं लौटी है. ऐसे में बच्ची के परिजनों सहित गांववासियों ने बडनेरा पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए किसी अज्ञात द्वारा बच्ची को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने की शिकायत दर्ज कराई. साथ ही बच्ची को जल्द से जल्द खोज निकालने हेतु पुलिस पर दबाव भी बनाया. एकसाथ पुलिस थाने में सैकडों लोगों का हुजुम जमा हो जाने के चलते थाना परिसर में काफी तनाव वाला माहौल बन गया था.
जानकारी के मुताबिक उक्त 12 वर्षीय बच्ची 22 सितंबर की सुबह 10 बजे खेलने-कूदने की बात कहते हुए अपने घर से बाहर निकली थी. लेकिन दोपहर तक वापिस नहीं लौटी, तो उसके माता-पिता ने गांव में उसकी खोजबीन करनी शुरु की. परंतु बच्ची का कही कोई पता नहीं चला. जिसके चलते बच्ची के सभी परिजन व गांव में रहने वाले परिचित बीती शाम बडनेरा पुलिस थाने पहुंचे. जहां पर बच्ची की गुमशुदगी को लेकर शिकायत देने के साथ ही आरोप लगाया गया है कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को बहला फुसलाकर अपने झांसे में लेते हुए अपने साथ भगा लिया है. शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. वहीं थाने पर इकठ्ठा हुए हुजुम ने बच्ची की जल्द से जल्द खोजबीन करने हेतु पुलिस पर दबाव बनाना शुरु किया. जिसके चलते कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी.

Related Articles

Back to top button