अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

खुली जगह पर मंदिर निर्माण से वडगांव माहोरे में तनाव

दो गुट आए आमने-सामने, पुलिस ने समय रहते किया हस्तक्षेप

अमरावती/दि. 26 – स्थानीय नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत वडगांव माहोरे में एक खुली जमीन पर पक्के चबुतरे का निर्माण करते हुए उस पर कुछ लोगों द्वारा संत गजानन महाराज की प्रतिमा स्थापित किए जाने का गांव में रहनेवाले कुछ लोगों द्वारा विरोध किया गया और यहां चल रहे निर्माण कार्य को तुरंत रोके जाने की मांग उठाई गई. जिसके चलते मंदिर निर्माण के पक्ष व विरोध में रहनेवाले दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गए. जिससे गांव में तनावपूर्ण स्थिति बन गई. इसकी जानकारी मिलते ही नांदगांव पेठ पुलिस के दल ने तुरंत वडगांव माहोरे गांव पहुंचते हुए समय रहते हस्तक्षेप किया तथा दोनों गुटों के लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वडगांव माहोरे में खुली जगह पर चबुतरे का निर्माण करते हुए संत गजानन महाराज की प्रतिमा स्थापित किए जाने का विरोध करनेवाले गुट के लोगों का कहना रहा कि, यह सार्वजनिक उपयोग हेतु मनपा द्वारा खाली छोडी गई जमीन है. जिस पर किसी भी तरह का पक्का व स्थायी निर्माण नहीं किया जा सकता. वहीं चबुतरे के निर्माण का समर्थन करनेवाले गुट के लोग इसे धार्मिक आस्था से जुडा हुआ मामला बता रहे थे. ऐसे में दोनों गुट एक-दूसरे के आमने-सामने आ गए थे. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों गुट के लोगों का पक्ष सुना और चबुतरे का निर्माण करनेवाले गुट को समझाया कि, मनपा की जमीन पर किसी भी तरह का निर्माण करने से पहले मनपा से अनुमति ली जानी चाहिए. जिसके बाद ही इस जमीन पर कोई निर्माण किया जाना चाहिए. वहीं इस समय चबुतरा निर्माण का विरोध करनेवाले गुट का कहना रहा कि, उनका किसी भी तरह के पूजापाठ को लेकर कोई विरोध नहीं है. बल्कि वे मनपा की खाली पडी जमीन पर किसी भी तरह का पक्का निर्माण किए जाने के खिलाफ है. ऐसे में पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया. जिससे गांव का तनावपूर्ण वातावरण खत्म हुआ.

Back to top button