इंस्टाग्राम की पोस्ट से वलगांव में तनाव
दो गुट आए आमने-सामने, कई दुकानों में हुई तोडफोड

* डीसीपी सागर पाटिल ने मौके पर पहुंचकर संभाले हालात
* दोनों गुटों के कई लोग हुए नामजद, जांच जारी
अमरावती /दि.17– सोशल मीडिया साईड इंस्टाग्राम पर धार्मिक भावनाएं भडकाने के लिहाज से शेयर की गई एक पोस्ट की वजह से वलगांव में बुधवार की रात स्थिति तनावपूर्ण हो गई तथा दो गुटों के लोग आमने-सामने आ गए. जिन्होंने परिसर की कई दुकानों में तोडफोड करते हुए जमकर उत्पात मचाया. इसकी जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल सहित वलगांव पुलिस के दल ने समय रहते मौके पर पहुंचकर मामले में हस्तक्षेप किया. जिससे संभावित अनर्थ टल गया. वहीं इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से दी गई परस्पर विरोधी शिकायतों के आधार पर दोनों गुटों के लोगों के खिलाफ वलगांव पुलिस द्वारा अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज वलगांव में रहनेवाले सागर तसरे के समता नगर मित्र मंडल नामक वॉटस्ऐप ग्रुप पर एक सदस्य ने दर्शन मोहोड नामक इंस्टा अकाऊंट धारक की पोस्ट का स्क्रीन शॉट शेयर किया. जिसमें भगवान श्रीराम व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के छायाचित्रों का आपत्तिजनक तरीके से प्रयोग किया गया था और यह पोस्ट डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का अपमान करने के लिहाज से तैयार की गई थी. यह बात सागर तसरे ने अपने कुछ दोस्तों को बताई और उक्त आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करनेवाले युवक के बारे में जानकारी निकालनी शुरु की. इस समय तक इस आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी वलगांव परिसर में फैल गई थी. जिसके चलते धार्मिक भावनाएं आहत होने की वजह से कई युवकों ने सडक पर उतरकर तीव्र प्रदर्शन करना शुरु किया. जिसकी वजह से दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और स्थिति तनावपूर्ण बन गई. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया.