अमरावतीमहाराष्ट्र

मुंबई में बढा तनाव, पुलिस और आंदोलक आमने-सामने

मुंबई दि. 2– आयएनडीआईए मोर्चे द्बारा महात्मा गांधी जयंती पर निकाली गई मैं भी गांधी पदयात्रा को पुलिस द्बारा रोके जाने के बाद तनाव बढ जाने के समाचार हैं. सैकडों कार्यकर्ता पदयात्रा मेें सहभागी हुए. पुलिस ने भारी बंदोबस्त लगा रखा था. कार्यकर्ताओं की धरपकड शुरू की. जिससे कायकर्ता आक्रमक हो गए. पुलिस तथा कार्यकर्ताओं में हाथापाई देखने मिली.
सडक पर महात्मा गांधी का पुतला लगाया गया. उपरांत रघुपति राघव राजाराम भजन शुरू किया गया. वर्षा गायकवाड, विद्या चव्हाण सहित अनेक अग्रणी कांग्रेस नेताओं के साथ ही बडी संख्या में कार्यकर्ता इस रैली के माध्यम से मंत्रालय की ओर बढ रहे थे. तब पुलिस ने रैली को रोका. गायकवाड ने कहा कि पुलिस बगैर किसी कारण के कार्यकर्ताओं की धरपकड कर रही है. यह सब ब्रिटिश राज की याद दिला रहा है. आम आदमी पार्टी के 100 कार्यकर्ता डिटेन किए गये. आंदोलन शांति से रहने पर भी पुलिस की दमनशाही शुरू होने का आरोप गायकवाड ने किया. उन्मुक्त सरकार का हम गांधी मार्ग से ही विरोध करेंगे.

Related Articles

Back to top button