अमरावती

धनगर समाज को आदिवासी आरक्षण देने से बढ रहा तनाव

आदिवासी युवा क्रांति दल ने सौंपा निवेदन

अमरावती/दि.25– धनगर समाज को आदिवासी समाज की विविध योजना लागु करने के कारण आदिवासी समाज व धनगर समाज के बीच तनाव बढ रहा है.आदिवासी समाज का आरक्षण मांगने वाले धनगर समाज व अन्य गैर आदिवासी समाज को आदिवासी समाज का आरक्षण ने देकर स्वतंत्र आरक्षण दिया जाने की मांग सोमवार को राज्य के मुख्यमंंत्री से आदिवासी युवा क्रांति दल के प्रतिनिधि मंडल ने की है.
जिलाधिकारी को सौंपे निवेदन में कहा गया कि आदिवासी समाज को दी जाने वाली हक्क की योजना का लाभ गैर आदिवासी समाज को दिए जाने के निर्णय से आदिवासी समाज के उपर अन्याय हो रहा है. जिसके कारण आदिवासी समाज की भावना दुख रही है. राज्य सरकार व्दारा आदिवासी समाज को जो पूर्व उपेक्षित, मागास, शैक्षणिक व आर्थिक दृष्टी से दुर्बल व्यक्ति दुबारा सामाजिक प्रवाह से दुर हो जाएगा. जो धनगर समाज को आदिवासी आरक्षण दिया गया है उससे दोनों समाजों में तनाव निर्माण होकर दोनों समाज एक दुसरे के खिलाफ रास्ते पर उतर सकते है. इस लिए धनगर समाज को तथा अन्य गैर आदिवासी समाज को दिए जाने वाले आदिवासी आरक्षण का निर्णय वापस लेने की मांग निवेदन के मार्फत संगठन ने की है. इस समय रामेश्वर युनाते, पंकज व्हेराटे, बंडु मरसकोल्हे, संजय मसराम, रामेश्वर उईके, प्रशांत मडावी,पियुष पंधरे, कृष्णा परतेकी, सीमा मरकाम, हेमलता मरस्कोल्हे, नामदेवराव मरसकोल्हे, विवेक केराम, संतोष उईके, संतोष येवके, सुरेन्द्र नामुर्ते, लक्ष्मणराव मरकाम आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button