अमरावतीमहाराष्ट्र

पेंशनधारकों का टेंशन खत्म

अब घर पहुंच मिलेगा जीवन प्रमाणपत्र

अमरावती/दि.28– इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए पेंशनधारकों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जिसके लिए पेंशनधारक द्वारा ऑनलाइन रिक्वेेस्ट किये जाने पर पोस्टमैन द्वारा पेंशनधारक के घर जाकर इस प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा. इसके बाद यह प्रमाणपत्र ऑनलाइन तरीके से पेंशन विभाग व बैंक को भेजा जाएगा. ऐसे में पेंशनधारकों को अब अपनी पेंशन प्राप्त करने के लिए किसी तरह का कोई टेंशन नहीं होगा.

* जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि
सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नवंबर व दिसंबर माह के दौरान अपने जीवित रहने का प्रमाणपत्र पेश करना होता है और यह प्रमाणपत्र पेश नहीं करने पर पेंशन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाता है. जिसे संबंधित कर्मचारी द्वारा प्रमाणपत्र पेश किये जाने के बाद दोबारा शुुरु किया जाता है.

* इंडिया पोस्ट के चलते टलेगी असुविधा
वरिष्ठ नागरिकों को अपना जीवन पत्र प्रस्तुत करने हेतु अब बैंक में जाने की जरुरत नहीं है, बल्कि इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने सभी पेंशनधारकों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र की सुविधा उपलब्ध करा दी है.

* पोस्टमैन घर पहुंच लाकर देंगे सर्टीफिकेट
किसी भी पेंशनधारक द्वारा जीवन प्रमाणपत्र हेतु ऑनलाइन रिक्वेस्ट भेजे जाने के बाद संबंधित पेंशनधारक के घर पर पोस्टमैन पहुंचता है और अपने पास रहने वाले सॉफ्टवेअर में पेंशनधारक के बैंक अकाउंट नंबर, पीपीओ नंबर व आधार कार्ड को दर्ज करता है. वहीं पेंशनधारक द्वारा अपने अंगूठे का निशान दिये जाने के बाद उसकी पूरी जानकारी संबंधित सॉफ्टवेअर में दिखाई देती है. साथ ही पेंशनधारक के मोबाइल पर एक ओटीपी भी प्राप्त होता है. जिसे सॉफ्टवेअर में दर्ज किये जाने के बाद ऑनलाइन प्रमाणपत्र तैयार होकर जिसे संबंधित बैंक और पेंशन विभाग के पास चला जाता है.

* 70 रुपए का नाममात्र शुल्क
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए पेंशनधारकों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इस सेवा के लिए डाक विभाग द्वारा महज 70 रुपए का नाममात्र शुल्क लिया जाता है.

* जीवन प्रमाणपत्र नहीं देने पर पेंशन बंद
सेवानिवृत्तों को अपनी पेंशन पाने हेतु उनके जीवित रहने का प्रमाणपत्र प्रतिवर्ष देना ही पडता है और यह प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं होने की स्थिति में यह मानकर उनकी पेंशन बंद कर दी जाती है कि, अब वे जीवित नहीं है और उनकी मृत्यु हो चुकी है.

* पोस्ट इन्फो एप पर डाले रिक्वेस्ट
डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र सुविधा का लाभ लेने हेतु संबंधित पेंशनधारक को पोस्ट इन्फो नामक एप अथवा जीवन प्रमाण नामक वेबसाइट पर अपनी रिक्वेस्ट डालनी होती है. जिसके बाद पीन कोड के अनुसार संबंधित क्षेत्र का पोस्टमैन उस पेंशनधारक के घर जाकर तमाम प्रक्रिया को पूर्ण करता है.

* इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए पेंशनधारकों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्राप्त करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसके तहत महज 70 रुपए में पेंशनधारकों को यह प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया जाएगा. अत: पेंशनधारकों ने इस सुविधा का लाभ लेना चाहिए.
– सुजितकुमार लांडगे,
प्रधान डाकपाल, अमरावती.

Back to top button