सावर्डी में आंबेडकर जयंती पर हुआ तनाव
पटाखे फोडने को लेकर हुआ विवाद, मामला पहुंचा थाने
अमरावती/दि.15 – समीपस्थ नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सावर्डी गांव में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती निमित्त निकाली गई रैली में पटाखे फोडने को लेकर विवाद करते हुए तीन लोगों ने रैली में शामिल कार्यकर्ताओं पर हमला करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी. नांदगांव पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. परंतु इन तीनों आरोपियों के खिलाफ एक्ट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किए जाने की मांग की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक 14 अप्रैल को महिला मंडल द्बारा निकाली गई रैली में महेंद्र मेश्राम नामक कार्यकर्ता ने पटाखे फोडे. जिससे चिढकर अनूप सावरकर, सुनील सावरकर व सौरभ सावरकर ने महेंद्र मेश्राम से झगडा करते हुए मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के चलते सावर्डी गांव में रहने वाले आंबेडकरी समाजबंधु संतप्त हो गए और उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत ही नांदगांव पेठ पुलिस को दी. जिसके बाद नांदगांव पेठ के पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 324, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज किया गया.