अमरावती

तनाव : विद्यापीठ पर जा धमके विद्यार्थी

पीएचडी प्रवेश पूर्व परीक्षा के आवेदन ठुकराने से भडके छात्र

अमरावती/दि.7 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ ने बगैर किसी ठोस कारण बताये पीएचडी प्री-एट्रेंस टेस्ट (एम-पीईटी) के लिए 638 विद्यार्थियों के आवेदन खारिज कर दिये. इस बात को देखते हुए गुस्से में आये छात्र, छात्राएं सीधे विद्यापीठ के पास जा धमके. कल गुरुवार को अखिल भारतीय छात्र महासंघ के बैनरतले दस्तक देने के बाद विद्यार्थियों ेने कारण पूछा. छात्रों के इस आंदोलन से कुछ वक्त के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी.
आंदोलन करने पहुंचे विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि, विद्यापीठ जानबुझकर उन्हें पीएचडी से दूर रख रहा है. वहीं एआईएसएफ ने पूछा कि, बगैर कोई वजह बताये छात्रों के आवेदन रद्द कैसे कर दिये. एआईएसएफ के विद्यापीठ प्रमुख कैलाश चव्हाण व जिला सचिव योगेश चव्हाण के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने आंदोलन किया. सबसे पहले विद्यार्थी विद्यापीठ के मुख्य व्दार पर जा धमके. इसके बाद विद्यापीठ के प्रशासनिक भवन में इकट्ठा होकर जमकर नारेबाजी की. पीएचडी में प्रवेश के लिए विद्यापीठ व्दारा हर वर्ष प्री-एट्रेंस परीक्षा, एम-पीईटी आयोजित की जाती है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पडता है. सभी विद्यार्थियों ने चार माह पूर्व संबंधित दस्तावेज और फीस के साथ आवेदन पत्र भरा, लेकिन उनके नाम आज भी परीक्षार्थियों की प्रस्तावित सूची में शामिल नहीं हुए. तब उन्होंने विद्यापीठ प्रशासन से इस बारे में पूछा तो चौकाने वाली बात सामने आयी.
विद्यापीठ ने 1, 2 नहीं बल्कि 638 विद्यार्थियों के आवेदन रद्द कर दिये है. विद्यापीठ ने स्वीकार नहीं करने की कोई ठोस वजह भी नहीं बताई. इस बारे में ना ही कोई मेल या मोबाइल फोन के माध्यम से छात्रों से संपर्क किया और ना ही कोई पत्राचार किया. खास बात यह है कि, यह सारी जानकारी विद्यापीठ व्दारा ऑनलाइन आवेदन भरते समय पूछी जाती है. पीडित विद्यार्थियों के अनुसार विद्यापीठ व्दारा एम-पेट आवेदन भरने के लिए उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन प्रणाली त्रुटीयुक्त है. दस्तावेज ठिक से अपलोड करने के लिए इस प्रणाली में कोई आसान विकल्प नहीं है, ऐसा भी इस समय आरोप लगाया गया. इस आंदोलन में कैलाश चव्हाण के साथ रोहित पवार, सागर राठोड, वैष्णव निकश, आकाश जाधव, उमेश मनवर, भूषण वानखडे, सागर सुरजुसे, राजेश्वर अडे, प्रसाद जाधव, मनोज गवई, प्रफुल मोहकार, अमित राजपुत, आकाश पवार, योगेश काले, नंदिनी चव्हाण, संजीवनी चव्हाण, पूजा शेगोकार, निलेश राठोड, श्रेया चव्हाण, पूनम चव्हाण, गणेश वांगे, संतोष अकेले, रुपेश जाधव, मिलिंद राठोड, सूरज सोनोने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button