खुदकुशी करनेवाले किसान का दसवां जिलाधीश कार्यालय के सामने 16 को
तिवसा राजस्व प्रशासन की लापरवाही के कारण प्रहार आक्रामक
अमरावती/दि. 8– बेमौसम बारिश के कारण किसानों के हुए भारी नुकसान के बावजूद तिवसा तहसील को नुकसानग्रस्तों की सूची में शामिल न करने और प्रशासन व्दारा क्षेत्र का सर्वेक्षण न किए जाने से हताश हुए वर्हा ग्राम के एक किसान ने हाल ही में आत्महत्या की. जनप्रतिनिधी और तिवसा राजस्व प्रशासन की लापरवाही से संबंधित किसान की आत्महत्या होने से संतप्त हुए प्रहार के नेता तथा पूर्व जिप सदस्य संजय देशमुख ने आगामी 16 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने मृतक किसान के दसवे का आयोजन करने का निर्णय लिया है.
जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंपे ज्ञापन में संजय देशमुख ने बताया है कि 23 नवंबर को तिवसा तहसील ही नहीं बल्कि संपूर्ण महाराष्ट्र में भारी वर्षा व ओलावृष्टि हुई. 5 से 6 दिनों से बेमौसम बारिश होने से फसले तबाह हो गई. तिवसा तहसील में इस बारिश के कारण संतरा, तुअर, कपास, गेहूं, प्याज व अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुंचा. पश्चात फसलों पर इल्लियों का भी प्रादुर्भाव होने से बची हुई तुअर की फसल बर्बाद हो गई. हाथ आने वाला कपास भी गीला हो गया. चने पर मर रोग का प्रमाण भी बढ गया. नुकसान के कारण तिवसा तहसील कि किसान परेशान रहते तिवसा राजस्व विभाग ने नुकसानग्रस्त क्षेत्र का सर्वेक्षण करने आदेश भी नहीं दिए. इस कारण बेमौसम बारिश के कारण हुई फसलों के नुकसान का सर्वेक्षण नहीं हो पाया. किसानों को आशा थी कि राजस्व प्रशासन व कृषि विभाग सर्वेक्षण करेगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसी कारण बेमौसम बारिश के नुकसान की पात्रता सूची में तिवसा तहसील का समावेश नहीं हो पाया. इसका परिणाम अनेक किसानों की मानसिकता पर होने लगा. तहसील के वर्हा ग्राम के राजू चर्जन नामक किसान ने प्रशासन की लापरवाही के चलते हताश होकर कुछ दिन पूर्व आत्महत्या कर ली. अब इस किसान के दसवें का कार्यक्रम संजय देशमुख ने आगामी 16 जनवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आयोजित किया है. इस आंदोलन के जरिए उन्होंने तिवसा तहसील बेमौसम बारिश के नुकसानग्रस्त सूची में शामिल करने की मांग की है. अन्यथा प्रहार कार्यकर्ताओं व किसानों व्दारा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है. ज्ञापन सौंपने वालों में संजय देशमुख के साथ भूषण ठाकरे, अंकुश गायकवाड, सतीश गावंडे, योगेश लोखंडे, अशोक लांजेवार, पंकज चौधरी, प्रवीण केने, रवि पाथरे, नरेंद्र काकडे का समावेश था.