दसवी के विद्यार्थियों का किया गया ऑनलाइन मार्गदर्शन
जनता हाईस्कूल व वसंतराव नाईक हाईस्कूल का उपक्रम
मोर्शी/प्रतिनिधिदि.२४ – कोरोना संक्रमण के चलते पिछले एक साल से शाला महाविद्यालय बंद कर दिए गए थे. अब भी बंद है आगामी 29 अप्रैल से दसवीं बार्ड की परीक्षा होने जा रही है. जिसमें विद्यार्थियों के सामने अनेक प्रश्न निर्माण हो रहे है विद्यार्थियो की सुविधा के लिए पिछले सप्ताहभर से जनता गल्स हाईस्कूल शेंदुजनाघाट व वसंतराव नाईक हाईस्कूल जरुड के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों का ऑनलाइन मार्गदर्शन शिक्षक अतुल पडोले व सुषमा मानेकर की संकल्पना से किया जा रहा है. जिसमें विद्यार्थियों को अलग-अलग तकनीकों द्बारा मार्गदर्शन किया जा रहा है.
दसवी के विद्यार्थियो को भूगोल के विषय में संपूर्ण मार्गदर्शन शिक्षक राजाराम वावरे (सांगली) द्बारा किया गया. जिसमें विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए जाते समय किसी प्रकार की शंका न हो और वे सफलतापूर्वक सभी प्रश्न हल कर सके इस संदर्भ में ऑनलाइन मार्गदर्शन किया गया. इस अवसर पर डॉ. माया हिवसे मुख्याध्यापिका जनता गल्स हाईस्कूल शेंदुजनाघाट तथा मुख्याध्यापक डी.के. गोडबोले वसंतराव नाईक हाईस्कूल जुरुड उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अतुल पडोले ने किया तथा अतिथियों का परिचय सुषमा मानेकर ने दिया व आभार यु.एम. काले ने माना.