अमरावतीमहाराष्ट्र

पश्चिम विदर्भ में भयानक स्थिति

एक वर्ष में 1140 किसान आत्महत्या

* अनियमित बारिश, फसलों को उचित दाम नहीं
अमरावती/दि. 10– अनियमित बारिश के कारण पश्चिम विदर्भ का रबी सीजन खतरे में आ गया है. उसी प्रकार गेहूं हो या तुअर अथवा कपास को उचित दाम नहीं मिलने से भी कृषक वर्ग निराश हो रहा है. गत वर्ष संभाग में 1140 किसानों ने मौत को गले लगा लिया. अमरावती संभाग में राज्य में सर्वाधिक किसान आत्महत्या प्रकरण दर्ज हुए हैं.

बीते वर्ष की बात करें तो जनवरी, सितंबर, अगस्त, अक्तूबर में किसान आत्महत्या की संख्या 100 को पार कर गई. वहीं प्रत्येक माह कहीं न कहीं किसानों ने आत्महत्या की. सरकार की सभी योजनाएं यहां फेल होती दिखाई पड रही. फिर वह समुपदेशन, फुले कर्जमुक्ति, वसंतराव नाईक खेती स्वालंबन योजना हो या अन्य कोई. किसान आत्महत्या नहीं रुक पा रही है. बीते वर्ष हुई 1140 किसान आत्महत्या में से 517 ही शासकी मदद के लिए पात्र होने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. 317 प्रकरण अभी शासन के पास विचाराधीन है.

* 2023 की सूची
जनवरी – 103
फरवरी – 73
मार्च – 103
अप्रैल – 86
मई – 106
जून – 96
जुलाई – 86
अगस्त – 101
सितंबर – 107
अक्तूबर – 104
नवंबर – 87
दिसंबर – 88

Related Articles

Back to top button