आतंक : शहर सहित जिले में 26 हजार नागरिकों को आवारा कुत्तों ने काटा
सर्वाधिक घटना मनपा क्षेत्र की
वाहनों के पीछे भागने से हो रही है दुर्घटनाएं भी
अमरावती/दि.12- अमरावती शहर सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में आवारा कुत्तों का उत्पात दिनोंदिन बढता जा रहा है. इन आवारा कुत्तों ने 1 वर्ष में जिले में 26111 नागरिकों को काटा है. साथ ही वाहनों के पीछे यह कुत्ते भागने अथवा हमला करने से अनेक नागरिक दुर्घटना में घायल भी हुए है. स्वास्थ्य विभाग व्दारा दी गई जानकारी के मुताबिक श्वानदंश की सर्वाधिक घटना अमरावती शहर की है.
शहर के सभी इलाकों मेें आवारा कुत्तों की संख्या दिनोंदिन बढती जा रही है. मुख्य मार्गो पर यह कुत्तें टोली में घूमते रहते है और सडकों से दुपहिया वाहन आते दिखाई देते ही उस वाहन के पीछे भागने लगते है. जिससे संबंधित वाहनचालक का गाडी से संतुलन बिगड जाता है और नीचे गिरने से वह गंभीर रुप से घायल हो जाता है. इस तरह की शहर की विभिन्न इलाकों सहित ग्रामीण इलाकों में अनेक दुर्घटनाएं हुई है. शहर के बडनेरा रोड पर साईनगर और जुनी बस्ती परिसर में इस तरह के आवारा कुत्तों का झूंड काफी है. जो वाहन चालकों समेत मार्ग से गुजरने वाले राहगिरों पर अचानक हमला कर उन्हें काट लेते है. इसके अलावा शहर के चपरासीपुरा, एमआईडीसी, दस्तुरनगर, रुक्मिणी नगर, कैम्प रोड, रामपुरी कैम्प, न्यू कॉटन मार्केट रोड परिसर में आवारा कुत्तों की भरमार है. मनपा प्रशासन व्दारा श्वानदंश की बढती घटनाओं को देखते हुए इन आवारा कुत्तों का बंदोबस्त करना चाहिए. नागरिकों की शिकायतों पर कभी-कभी ऐसे आवारा कुत्तों को पकडने का अभियान मनपा व्दारा चलाया जाता है. लेकिन एक-दो दिन अभियान चलाने के बाद उसे रोक दिया जाता है. कायमस्वरुप इन आवारा कुत्तों का बंदोबस्त करने के लिए मनपा प्रशासन व्दारा उपाययोजना करने की मांग नागरिकों व्दारा की जा रही है.
* शहर में श्वानदंश के 15 हजार मामले
अमरावती मनपा क्षेत्र में श्वानदंश के 15,344 मामले है. जिला अस्पताल में इसकी नोंद है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकोें के सरकारी अस्पताल मेें तहसील निहाय चांदुर रेलवे 560, धामणगांव रेलवे 332, अंजनगांव सुर्जी 1305, भातकुली 424, दर्यापुर 1010, धारणी 653, मोर्शी 800, तिवसा 606, चिखलदरा 55, चांदुर बाजार 1326, वरुड 854, चूर्णी 256, अचलपुर 2036 तथा नांदगांव खंडेश्वर के सरकारी अस्पताल में 533 श्वानदंश की घटना स्वास्थ्य प्रशासन ने दर्ज की है.