अमरावती

सिपना महाविद्यालय में हुआ पदवीदान समारोह

विज्ञान में अनुसंधान पर विद्यार्थियों ने विशेष ध्यान देना चाहिए

कार्यक्रम के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता का प्रतिपादन
अमरावती-दि.24 सिपना अभियांत्रिकी व तंत्रज्ञान महाविद्यालय में सिपना प्रसारक मंडल के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता की उपस्थिति में पदवी वितरण समारोह का आयोजन किया गया था. ऑडिटोरियम में आयोजीत समारोह में इंडस्ट्रीज, इन्स्ट्टियूट, इंटरनॅशनल एन्ड कार्पोरेट रिलेशन सेल के डीन प्रा. स्वप्नील पोद्दार ने विद्यार्थियों के लिए विविध उपक्रमों के माध्यम से चयन प्रक्रिया में सफल होने के गुर सिखाए.
पुणे सीओईपी टेक्नोलॉजीकल युनिवर्सिटी के संचालक डॉ. मुकुल सुल्ताने की प्रमुख उपस्थिति में समारोह का आयोजन किया गया था. सरस्वती पूजन व विवि गीत से समारोह की शुरूआत की गई. मान्यवरों ने डॉ. सुल्ताने को पौधा व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम का प्रास्ताविक डॉ. अजय ठाकरे ने किया. उन्होंने महाविद्यालय की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैडिंग की जानकारी भी साझा की. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. खेरडे ने महाविद्यालयीन स्तर पर पदवी वितरण समारोह आयोजीत करने के संदर्भ में शासन व महाविद्यालय की भूमिका पर प्रकाश डाला. साथ ही महाविद्यालय की नई संकल्पना व उपक्रम की जानकारी दी.
इस समय कार्यक्रम के अध्यक्ष जगदीश गुप्ता ने अपने प्रतिपादन में कहा कि, छात्रों को युवा अवस्था में अपने स्वभाव को स्थिर बनाकर संयम रखने की सलाह देते हुए कहा कि, विज्ञान क्षेत्र में विद्यार्थियों ने अनुसंधान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जिससे राष्ट्र की प्रगति होगी. समारोह में सिपना अभियांत्रिकी के मेधावी छात्रों को स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन परमानु विभाग की प्रा. निकिता मोहोड व आभार प्रदर्शन डॉ. वी. टी. गायकवाड ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉ. उज्वल घाटे, प्रा. प्रेम जाखोटिया, प्रा. जयकुमार करणेवार, प्रा. अमर साबले, प्रा. अभिजीत कालबांडे ने अथक प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button