अमरावतीमहाराष्ट्र

धारण महु गांव में भालू का आतंक

नागरिकों में दहशत, किसानों की फसलों का हो रहा नुकसान

धारणी /दि.19– धारणी तहसील के केकराखेडा गांव के पास बाघ के आतंक के बाद अब धारण महु परिसर में भालू के आतंक से नागरिकों में दहशत व्याप्त है.
पिछले दो दिनों से यह भालू गांव में विचरण कर रहा है. धारण महु गांव के बडनाला नखालय नाले के पास ही यह भालू देखा गया है. बताया जा रहा है कि, एक पखवाडे पूर्व भालू ने गाय का शिकार किया था. इस भालू का गांव में उत्पात शुरु है. भालू के कारण गांव में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को खतरा निर्माण हो गया है. साथ ही किसानों की फसलों को भी यह भालू नुकसान पहुंचा रहा है. ग्रामवासियों का कहना है कि, गांव में नरमादा दोनों ध्ाुम रहे है. उल्लेखनीय है कि, धारण महु, उकुपाटी, निरगुडी, धाकरमल गांव के निकट हर दिन जंगली सुअर भी रात के समय जत्थे के साथ घुमते है. यह भी खेत में लगी फसलों को नुकसान पहुंचाते है. ऐसे में अब भालू का आतंक शुरु रहने से आदिवासियों की परेशानी और बढ गई है.

Back to top button