अमरावती

बडनेरा में चोरों का आतंक

एक ही रात में 6 से 7 जगहों पर चोरी

अमरावती/दि.21 – विगत कुछ दिनों से अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पुलिस थाना क्षेत्रों में चोरी व सेंधमारी की घटनाओं में जबर्दस्त इजाफा हुआ है और अब चोरों का दुस्साहस इतना अधिक बढ गया है कि, तमाम तरह के पुलिस बंदोबस्त एवं पुलिसिया गश्त को धता बताते हुए चोर एक ही रात में कई स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है. इसी के तहत विगत शनिवार की रात बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 से 7 स्थानों पर चोरी की वारदाते घटित हुई. जिसमें सर्वाधिक उल्लेखनीय यह है कि, बडनेरा पुलिस थाने के ठीक बगल में स्थित किराणा दुकान को अपना निशाना बनाते हुए चोरों ने करीब 35 हजार रूपयों का माल चुरा लिया. इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बडनेरा पुलिस थाने के ठीक बगल में महेश संतोष गिडवानी नामक व्यक्ति की गिडवानी किराणा नामक दुकान है. जिसके शटर का ताला तोडकर चोरों ने चार हजार रूपये नकद सहित तेल, तुअर दाल, पापड व चावल मिलाकर कुल 35 हजार रूपये का माल चुरा लिया. गिडवानी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. वहीं बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के अमरेश्वर मंदिर की दानपेटी से चोरों ने हजारों रूपये चुरा लिये. साथ ही पिंपरी रास्ते पर स्थित खेत से चोरों द्वारा कीमती बैटरी चुराई गई. इसके अलावा जुनी बस्ती के सचखंड ले-आउट में भी सेंधमारी की घटना उजागर हुई है. एक के बाद एक चोरी की शिकायत मिलने के चलते बडनेरा पुलिस के भी कुछ समय तक होश उडे हुए रहे. पश्चात अब पुलिस द्वारा सभी मामलों की जांच-पडताल करते हुए घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगालना भी शुरू किया है.

Back to top button