अमरावतीमुख्य समाचार

भातकुली में चोरों का आतंक

3 से 4 दुकाने फोडी, चोरी की वारदात हुई सीसीटीवी में कैद

* एक माह में 7 से 8 दुकानों में हो चुकी सेंधमारी
अमरावती/दि.27 – स्थानीय भातकुली पुलिस थाना क्षेत्र में विगत एक माह से लगातार चोरों का आतंक चल रहा है और दुकानों में सेंधमारी का सिलसिला जारी है. बीती रात भातकुली थाना क्षेत्र अंतर्गत 3 से 4 स्थानों पर चोरों ने दुकानों में सेंध लगाई. उल्लेखनीय है कि, विगत एक माह के दौरान क्षेत्र की 7 से 8 दुकानों में सेंधमारी हो चुकी है और लगभग सभी चोरियों की वारदाते सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी चोरों को पकडना पुलिस के लिए काफी बडी चुनौती बनी हुई है.
भातकुली के मालीपुरा परिसर में रहने वाले श्रीकेश दादाराव उमक (30) की भातकुली में सरकारी दवाखाने के पास मेन रोड पर न्यू उमक फैशन नामक रेडिमेट कपडों की दुकान है. जिसे वह हमेशा ही तरह 25 नवंबर की रात 9 बजे बंद करके अपने घर चले गए थे और अगले दिन तडके 4.34 बजे उन्हें पुलिस द्वारा फोन करते हुए दुकान पर बुलाया गया. जहां पहुंचने पर उन्होंने पाया कि, उनके दुकान के शटर को तोडा गया है और भीतर जाने पर गल्ले में से 5 हजार रुपए नदारद दिखे. इसी तरह पास में ही स्थित प्रेम क्रिष्णाराम विष्णोई की जय भवानी स्वीट मार्ट नामक दुकान का भी शटर टूटा दिखाई दिया. हालांकि इस स्वीट मार्ट से कोई भी सामान चोरी नहीं गया था. इसके अलावा सरकारी दवाखाने के पास गणोजा देवी मार्ग पर स्थित वसंत रामदास चुनकीकर (58) के गोदाम का ताला तोडकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी करने का प्रयास किया. गोदाम के भीतर से करीब 6 हजार 200 रुपए का चिल्लर सामान चुराया गया. साथ ही इसी मार्ग पर किशोर मोहनसिंग ठाकुर (48) की इलेक्ट्रीकल साहित्य की दुकान के शटर को तोडकर अज्ञात चोरों ने गल्ले में रखे 2800 रुपए चूरा लिये. इन सभी शिकायतों के आधार पर खोलापुरी गेट पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button