अमरावतीमहाराष्ट्र

चांदुर बाजार बस डिपो परिसर में चोरों का आतंक

चोरी की घटनाएं बढी, सीसीटीवी कैमरे का अभाव

चांदुर बाजार/दि. 6 –चांदुर बाजार बस डिपो में विद्यार्थी और यात्रियों की बढती भीड को देखते हुए तथा यहां सुरक्षा की दृष्टि से कहीं भी कैमरे की सुविधा न रहने से शातीर चोरों ने आतंक मचा रखा है. आए दिन यहां चोरी की घटनाएं घटित हो रही है.

चांदुर बाजार डिपो से अनेक विद्यार्थी बाहरगांव शाला-महाविद्यालय में बस से जाते है. साथ ही यात्रियों की भी भीड लगी रहती है. ऐसे में विवाह समारोह का मौसम रहने से और टिकट में महिलाओं को छूट रहने से महिला यात्रियों की संख्या में बढोतरी हुई है. लेकिन एसटी बस की संख्या कम रहने से बस की फेरियां कम हो गई है. इस कारण किसी भी गांव की बस लगते ही उसमें चढने के लिए यात्रियों की भारी भीड रहती है. हर यात्री बस में जगह मिलने के लिए पहले बस में चढने का प्रयास करते है. इसी भीड का फायदा उठाते हुए शातीर चोर और जेबकतरे चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. नवंबर माह में इस डिपो में अनेक चोरी की घटनाएं घटित हुई है. कुछ यात्रियों को अपने गांव पहुंचने के बाद पैसे, आभूषण और सामान चोरी होने का पता चला है. पश्चात पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. जबकि कुछ लोगों ने शिकायत ही नहीं की है. अनेक महिलाओं के पर्स भी चोरी हुए है. कुछ महिलाएं अपना साहित्य अथवा पैसे चोरी होने की जानकारी अपने पति को न मिलने के लिए शिकायत भी नहीं करते, ऐसा कहा जाता है. शातीर चोर लंबी दूरी की बसों पर नजर ज्यादा रखते है. उसमें बैठनेवाले यात्री चांदुर बाजार से लंबी दूरी पर गए और उनका सामान अथवा पैसे चोरी होने का पता चलने पर वे पुलिस में शिकायत भी नहीं करते. इस कारण चोरी की घटना पुलिस स्टेशन तक नहीं पहुंच पाती. लेकिन नागरिकों ने चांदुर बाजार डिपो में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है.

* एसटी विभाग को पत्र दिया गया
सुरक्षा की दृष्टि से बस डिपो परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए इस सप्ताह में हमने एसटी विभाग को दो दफा पत्र दिया है. बस स्टैंड की गश्त में भी बढोतरी की गई है.
– सूरज बोंडे, थानेदार, चांदुर बाजार.

Back to top button