अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

इर्विन अस्पताल में चोरों का आतंक

मरीजों के सामान पर कर रहे हाथ साफ

अमरावती/दि. 14 – स्थानीय जिला सामान्य अस्पताल में इन दिनों अज्ञात चोरों का जबरदस्त आतंक व उत्पात दिखाई दे रहा है. जिनके द्वारा अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती होनेवाले मरीजों के साजो सामान पर हाथ साफ किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला गत रोज उजागर हुआ. जब अस्पताल में इलाज कराने हेतु पहुंची 60 वर्षीय महिला के मोबाइल व मंगलसूत्र सहित 400 रुपए नकद मिलाकर कुल 53 हजार रुपए के सामान पर किसी अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक अमरावती निवासी 60 वर्षीय महिला गर्दन में तकलीफ रहने के चलते इर्विन अस्पताल में इलाज हेतु गई थी तथा डॉक्टर के कहने पर एक्सरे निकालने हेतु एक्सरे डिपार्टमेंट में पहुंची तो डॉक्टर ने एक्सरे निकालते समय मोबाइल फोन सहित शरीर पर रहनेवाले गहने बाजू में निकालकर रखने हेतु कहा. ऐसे में उक्त महिला ने 50 हजार रुपए मूल्य के मंगलसूत्र सहित रेडमी एवं कंपनी के दो हजार रुपए मूल्य वाले मोबाइल को अपनी पर्स में रखा. जिसमें 400 रुपए नकद रखे हुए थे. परंतु एक्सरे के बाद जब वह बाहर आई तो उसका पर्स वहां से नदारद था. शिकायत के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button