वरूड / दि. 28-यहां के कृषि उपज बाजार समिति के पटवारी कार्यालय में चार आतंकवादियों ने फिरौती की मांग करते हुए तीन लोगों को नजरबंद किया. इस घटना का बनाव कर वरूड पुलिस ने मॉकड्रील करते हुए आतंकवादियों को कब्जे में लिया. इस घटना से शुरूआत में नागरिकों में दहशत निर्माण हुई थी, किंतु यह तो पुलिस का मॉकड्रील है, यह पता चलने पर नागरिकों को राहत की सांस ली.
यहां के कृषि मंडल की दिशा से मंगलवार की दोपहर 4 बजे शहर से पुलिस का दल तेज गति से जाते दिखते ही नागरिकों में तरह-तरह की चर्चाएं चलने लगी. सैकडों पुलिस और दस वाहनों का ताफा तेजी से बाजार समिति परिसर में घूसा. पटवारी कार्यालय को घेरने के बाद क्यूआरटी दल के जवान और जान जोखीम में डालकर पुलिस कमांडो सीधे एक-दूसरे को कवर करते हुए दरवाजा तोडकर अंदर घुस गए. तब दो पटवारी और एक कोतवाल को धमकाते हुए चार आतंकी फिरौती मांगते दिखाई दिए. उसी समय पुलिस ने सतर्क रहकर उन आतंकियो को दबोचने में सफलता पाई. यह मॉकड्रील होने की बात कहते ही कईयों ने राहत की सांस ली. इस समय एसडीपीओ नीलेश पांडे, थानेदार प्रदीप चौगांवकर, मोर्शी के थानेदार श्रीराम लांबाडे, शेंदुरजनाघाट के सतीश इंगले, बेनोडा के स्वप्नील ठाकरे, एपीआई दीपक मडावी, दीपक दलवी समेत पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, एम्बुलेंस, अग्निशमन दल, श्वान पथक, बॉम्ब निरोधक, क्यूआरटी, आरसीपी दल ने मॉकड्रील ने हिस्सा लिया.