अमरावतीमुख्य समाचार

पार्सल रुम में तीन लोगों को बनाया आतंकियों ने बंदी

बीडीडीएस, एटीसी, क्यूआरटी व कोतवाली के जवानों ने किया रिहा

* बस स्टैंड परिसर में 50 मिनट चला मॉक ड्रील

अमरावती/ दि.19 – आने वाले दिन यह त्यौहार और उत्सवों के दिन है. इस दौरान एसटी बसों से लोगों का आवागमन भी बढेगा. डिपो में व्याप्त यात्रियों की भीड में अगर कोई आतंकी शामिल हो जाए, किसी यात्री अथवा महामंडल के कर्मचारी को बंदी बना ले तो उन्हें सुरक्षित कैेसे बाहर निकाला जाए, इसकी रिहल्सल आज लगभग 50 मिनट तक अमरावती के मध्यवर्ती बस डिपो में हुई. जिसके लिए पुलिस के ही तीन जवानों को आतंकी बनाकर बस डिपो के पार्सल विभाग में छोडा गया था. जिन्होंनेे पार्सल विभाग के तीन कर्मचारियों को बंदी बनाया. इन बंदी कैदियों को छुडाने और आतंकियों को गिरफ्तार करने के लिए आज बस स्टैंड में पुलिस का मॉकड्रील हुआ. अचानक बडी संख्या में पुलिस का दल डिपों में शामिल होने से कुछ समय के लिए यात्रियों में भी भागादौडी मच गई थी, लेकिन लोगों को जब पता चला कि संकटकालीन समय में यात्रियों को सुरक्षित रखकर किसी आतंकी को कैसे गिरफ्तार किया जाए, इसके लिए यह मॉकड्रील थी, तब लोगों ने राहत की सांस ली. उसके बाद बम निरोधक व नाशक दल के अधिकारी जयंत राउत और उनके आठ जवानों ने समूचे बस स्टैंड की जांच पडताल की. इस मॉकड्रील में बीडीडीएस के साथ कोतवाली के पीआई राहुल आठवले व उनके थाने के अधिकारी, कर्मचारी क्यूआरटी और एटीसी के जवानों ने हिस्सा लिया.

Related Articles

Back to top button