अमरावती/दि.31- जिले में कोरोना का पहला मरीज 4 अप्रैल 2020 को पंजीकृत हुआ था. तब से लेकर अब तक 9,46,257 नमुनों की जांच शासकीय व निजी प्रयोगशाला में की गई है एवं इसमें करीबन 1,03,770 नागरिक पॉजीटीव दर्ज हुए है. सर्वाधिक 4,13,178 नमुने विद्यापीठ के विषाणु परीक्षण प्रयोगशाला में जांचे गए है.
जिले में करीबन 32 प्रतिशत नागरिकों की कोरोना जांच हुई है. जिले में अब तक विद्यापीठ लॅब में 4,13,178 नमुनों की जांच की गई व इनमें 52,123 नमुने पॉजीटीव पाये गए. पीडीएमसी लॅब में 30,022 की जांच हुई है, इनमें 1,892 नागरिकों के नमुने पॉजिटीव आये हैं.
* किट का पर्याप्त संचयन
1. दूसरी लहर में फरवरी से जून 2021 दरमियान सर्वाधिक जांच की गई थी. इस समय सुबह से नमुने संकलन केंद्र पर जांच हेतु नागरिकों की लाईन लगी रहती थी.
2. कुछ पैमाने पर जांच बढ़ने की शुरुआत हुई. इस दरमियान टेस्ट हो रही है. इसके लिए पर्याप्त किट उपलब्ध होने की जानकारी सूत्रों ने दी. * * * ग्रामीण भाग के- 588464 शहरी भाग के – 357793 कुल जांच – 104044 कुल मृत्यु – 1,581
* ग्रामीण भाग के – 54342 शहरी भाग के – 49672 कुल पॉजिटीव – 946257 फिलहाल सक्रिय मरीज – 2,723
* हर रोज डेढ़ हजार टेस्ट टेस्ट पॉजीटीव
सोमवार 1245 464
मंगलवार 1449 340
बुधवार 1587 505
गुरुवार 1268 460 शुक्रवार 1387 343 शनिवार 1387 343
रविवार 1494 340