30 को अमरावती विमानतल पर टेस्ट राईड
इंदौर-अमरावती विमान के जरिए होगा परिक्षण

* अप्रैल माह में शुरु होगी मुंबई हेतु नियमित हवाई सेवा
अमरावती/दि.25 – जिले के विकास में मील का पत्थर साबित हो सकनेवाला बेलोरा स्थित अमरावती विमानतल अब यात्री उडानों को शुरु करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है. जिसके अनुसार राज्य सरकार द्वारा आवश्यक तैयारियां भी शुरु कर दी गई है और अब आगामी रविवार 30 मार्च को अमरावती विमानतल पर टेस्ट राईड की जाएगी. जिसके तहत इंदौर से अमरावती के बीच एटीआर-72 विमान की फ्लाईट का परिक्षण किया जाएगा और फिर विमानतल पर दुबारा दो तकनीकी परिक्षण किए जाएंगे. जिसके उपरांत आगामी अप्रैल माह में अमरावती से मुंबई के बीच एटीआर-72 विमानसेवा शुरु की जाएगी, ऐसी तैयारी भारतीय विमानतल प्राधिकरण द्वारा की जा रही है.
उल्लेखनीय है कि, बेलोरा स्थित अमरावती विमानतल से यात्री हवाई सेवा शुरु होने हेतु मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लगातार प्रयासरत है और इन्हीं प्रयासों की बदौलत कुछ दिन पूर्व ही अमरावती विमानतल को हवाई उडानों के लिए आवश्यक रहनेवाला लाईसेंस डीजीसीए की ओर से प्राप्त हुआ है. जिसके चलते अब अमरावती विमानतल को हवाई उडानों के शुरु होने रास्ता खुल गया है. साथ अलायंस एअर की फ्लाईट अप्रैल माह में अमरावती-मुंबई-अमरावती हेतु उडाण भरेगी. डीसीसीए का प्रमाणपत्र प्रातिनिधिक स्वरुप में एमएडीसी की एमडी स्वाती पांडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपी थी. वहीं अब अमरावती विमानतल का टेस्ट राईड करते हुए परिक्षण किया जा रहा है. जिसे यात्री उडाने शुरु करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.
* हवाई कैलिब्रेशन परिक्षण हुआ पूरा
भारतीय विमानतल प्राधिकरण की टीम द्वारा विगत 4 मार्च को अमरावती विमानतल पर हवाई कैलिब्रेशन परिक्षण को पूरा किया जाए. जिसके चलते अब अप्रैल माह में अमरावती विमानतल से विमानों का टेकऑफ होनेवाला है. साथ अमरावती-मुंबई हेतु एटीआर-72 विमान सेवा का लाभ मिलेगा. महाराष्ट्र विमानतल विकास प्राधिकरण कंपनी द्वारा भले ही तमाम आवश्यक तैयारियां पूरी करते हुए महत्वपूर्ण कदम को उठा लिया गया है. परंतु अब तक एअरलाईन की ओर से विमानसेवा शुरु करने की तारीख घोषित नहीं की गई है. खास बात यह है कि, अमरावती विमानतल से हवाई उडाने शुरु करने को लेकर खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की थी.
* यात्री उडानों के लिए पूरी तरह से तैयार
अमरावती विमानतल की टेस्ट राईड रविवार 30 मार्च को होगी. जिसके तहत इंदौर-अमरावती फ्लाईट सेवा वाले एटीआर-72 विमान को अमरावती एअरपोर्ट पर लैंडींग करने के साथ ही यहां से इस विमान का टेकऑफ किया जाएगा. इसके बाद 2 से 3 तकनीकी जांच होने के उपरांत अमरावती-मुंबई यात्री हवाई सेवा शुरु की जाएगी. इसके लिए केंद्र सरकार से पत्रव्यवहार भी किया जा रहा है.
– स्वाती पाण्डेय
व्यवस्थापकीय संचालक,
महाराष्ट्र विमानतल विकास कंपनी.
* आज से विमानतल पर कडा पुलिस सुरक्षा घेरा
– तीन शिफ्ट में एक पीआई सहित 25 पुलिस कर्मियों की तैनाती
जहां एक ओर अमरावती विमानतल से अब नियमित हवाई सेवाएं शुरु करने की तैयारी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर विमानतल परिसर में सुरक्षा हेतु ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा एक पुलिस निरीक्षक सहित 24 पुलिस कर्मचारियों की नियुक्ति करने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत आज मंगलवार 25 मार्च से बेलोरा विमानतल परिसर में ग्रामीण पुलिस का दल तीन शिफ्ट के तहत 24 घंटे सुरक्षा हेतु तैनात रहेगा. इस संदर्भ में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस निरीक्षक संतोष दाबेराव सहित 10 पुलिस जमादार व 14 पुलिस सिपाही ऐसे कुल 25 पुलिस स्टॉफ की नियुक्ति विमानतल की सुरक्षा हेतु की गई है. जिसमें 10 महिला पुलिस कर्मियों का भी समावेश है. पुलिस का यह पथक 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट के तहत अपनी ड्यूटी करेगा और 24 घंटे विमानतल की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेगा. चूंकि अब अमरावती विमानतल परिसर में पूर्णकालिक पुलिस सुरक्षा तैनात हो गई है. जिसका सीधा मतलब है कि, इस विमानतल से जल्द ही यात्री हवाई सेवा शुरु होने जा रही है.