अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – चुरणी गांव निवासी शिकायतकर्ता के खिलाफ गांववासियों व्दारा किसी बात को लेकर लालखेड पुलिस थाने में अपराध दर्ज करने वाले थे, लेकिन इस शिकायत से बचने के लिए टंटामुक्ति अध्यक्ष श्रावण राठोड ने पुलिस थाने में पहचान होने की बात बताकर शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपयों की मांग की. शिकायतकर्ता व्दारा इस बात की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी गई. शिकायत के आधार पर गुरुवार को एन्टी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए टांटामुक्ति अध्यक्ष को 10 हजार की रिश्वत लेते समय रंगेहाथों गिरफ्तार किया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चुरणी निवासी श्रावण राठोड यह टंटामुक्ति समिति के अध्यक्ष है. बीते 13 सितंबर के पहले गांव में रहने वाले शिकायतकर्ता के खिलाफ गांववासियों ने किसी बात को लेकर लालखेड पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करने के उद्देश्य से अर्जी दाखिल करने वाले थे. लेकिन इसके पहले ही शिकायतकर्ता व टंटामुक्ति अध्यक्ष श्रावण राठोड की मुलाकात हो गई. उक्त सभी घटनाक्रम की खबर राठोड को मिलते ही श्रावण राठोड ने शिकायतकर्ता से कहा कि, उसकी लालखेड पुलिस थाने में अच्छी पहचान है. तुझे अगर अपराध दर्ज होेने से बचना है तो मुझे 15 हजार रुपए दो, मैं शिकायत दर्ज नहीं होने दूंगा. जिससे शिकायतकर्ता से पहले श्रावण राठोड ने 5 हजार रुपए वसूले. शिकायतकर्ता ने इस मामले की शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो को दी. शिकायत के आधार पर गुरुवार की दोपहर मडघने होटल के समीप रहने वाले बस स्टॉप पर एन्टी करप्शन ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए श्रावण राठोड को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत, संजय महाजन, एस.एस.भगत, किशोर महसवडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, देवराज राठोड, महेंद्र साखरे ने की है.