अमरावतीविदर्भ

विद्यापीठ की कोविड लैब में टेस्टिंग की गति हुई दोगुनी

(corona test)गुरूवार से शुरू होगी नई आरएमएस स्ट्रक्चर मशीन

रोजाना ५०० से अधिक सैम्पलों का होगा परीक्षण

प्रतिनिधि/दि.१८

अमरावती – जिले में एसिम्टोमैटिक व हाईरिस्क के मरीज तुरंत पहचाने जाये, इस हेतु कोरोना टेस्टिंग की संख्या और प्रमाण को बढाया गया है. जिसके चलते विद्यापीठ की कोरोना टेस्ट लैब में एक नई आरएमएस स्ट्र्नचर मशीन को कार्यान्वित किया जा रहा है और इस जरिये यहां पर रोजाना ५०० से ६०० थ्रोट स्वैब सैम्पलों का परीक्षण होगा. ऐसी जानकारी जिलाधीश शैलेश नवाल द्वारा दी गई है. बता दें कि, इस समय संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय की कोविड टेस्ट लैब में रोजाना २५० सैम्पलों की जांच हो रही है. वहीं अब नई मशीन को इंस्टॉल किये जाने की वजह से यहां पर सैम्पलों की जांच की गति दोगुनी हो जायेगी तथा संक्रमित मरीजों की जानकारी तुरंत प्राप्त होकर उनका जल्द से जल्द उपचार किया जायेगा. वहीं दूसरी ओर सुपर स्पेशालीटी अस्पताल की तीसरी मंजील पर कोरोना संक्रमित महिलाओं के लिए एक विशेष कक्ष शुरू किया गया है. जहां पर ५० बेड की सुविधा है. साथ ही जिला स्त्री अस्पताल के पास रहनेवाले परिचारिका होस्टेल में भी संक्रमित महिलाओं के लिए विशेष कक्ष शुरू किया गया है. यह सुविधा आगामी चार दिनों में महिला मरीजों हेतु शुरू कर दी जायेगी और इन स्थानों पर महिला कर्मचारियों का ही स्टाफ रहेगा.

  • संक्रमितों से विद्यापीठ की टीम करेगी चर्चा

विद्यापीठ के मानसशास्त्र विभाग द्वारा एक टीम तैयार की गई है, जो करीब २ हजार कोरोना संक्रमित मरीजों से संवाद साधेगी और इस जरिये कोरोना संक्रमितों के मनोबल को उंचा उठाने का प्रयास किया जायेगा. कोरोना काल के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों के आसपास के सामाजिक वातावरण तथा इलाज एवं समस्याओं को लेकर उनकी दिक्कतों के संदर्भ में उनके अनुभव इस चर्चा के दौरान पता किये जायेंगे.

Related Articles

Back to top button