अमरावती

अपने आप को ब्रोकर बताकर 9 लाख का लगाया चुना

कई लोगो के साथ धोखाधडी करने वाले लटपटे को कारंजा पुलिस ने पकडा

वाशिम-  दि.23 एक कंपनी का ब्रोकर होने की बात बताकर कारंजा के कई लोगों को 52 लाख 35 हजार रुपयों का चुना लगाने वाले 24 वर्षीय देविदास विश्वनाथ लटपटे को कारंजा शहर पुलिस को दोपहर 2 बजे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में कारंजा निवासी सचिन रेवननाथ धस ने शिकायत दर्ज कराई थी.
आरोपी देविदास ने खुद को एक कंपनी का ब्रोकर होने की बात बताकर शिकायतकर्ता को विश्वास में लेकर 9 लाख रुपए की धोखाधडी की. इसी तरह कारंजा के अन्य कुछ लोगों इसी तरह से झूठ बोलकर धोखाधडी करते हुए लटपटे ने 52 लाख 35 हजार 600 रुपयों का चुना लगाया. आरोपी देविदास लटपटे अमरावती जिले के धारणी तहसील स्थित राणे गांव का रहने वाला है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दफा 406, 420 के तहत अपराध दर्ज किया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की तहकीकात थानेदार सोनोने के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक बी. सी. रेघिवाले, अमित भगत कर रहे है.

Related Articles

Back to top button