अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जंगल में छाई टेसू के फूलों की बहार

अमरावती/दि.27- जैसे-जैसे होली का पर्व नजदिक आ रहा है, वैसे-वैसे जंगल में फागून माह के दौरान खिलनेवाले पलाश के वृक्षों पर केसरियां फूलों की बहार छाने लगी है. इस समय शहर के आसपास स्थित वन्य क्षेत्र में दूर-दूर तक टेसू के केसरियां फूल खिले दिखाई दे रहे है. जिसके चलते जंगल परिसर में नयनाभिराम लालिमा फैली दिखाई दे रही है. (फोटो – शुभम अग्रवाल)

Back to top button