अमरावती

दो वर्ष से नहीं हुई टीईटी, अब फरवरी में होने का अनुमान

अमरावती /दि.16– महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के मार्फत ऑनलाइन ली जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि टीईटी को अब ऑनलाइन लिया जाएगा. यह परीक्षा आगामी फरवरी माह में होने की पूरी उम्मीद है. राज्य विधान मंडल के शीतसत्र पश्चात राज्य में शिक्षक पात्रता परीक्षा का नोटीफिकेशन जारी किया जाएगा. जिसके चलते पहली बार आगामी फरवरी माह में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन होगा. आईबीपीएस आईटी कंपनी के मार्फत संबंधित परीक्षा लेने का निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिया गया है, ऐसी जानकारी राज्य परीक्षा परिषद के अधिकारियों द्वारा दी गई है.

बता दें कि, राज्य में प्राथमिक व माध्यमिक शाला में शिक्षक बनने हेतु शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि टीईटी उत्तीर्ण रहना बेहद आवश्यक है. जिसके तहत कक्षा 1 ली से 5 वीं तथा 6 वीं से 8 वीं की कक्षाओं हेतु सभी व्यवस्थापन, परीक्षा मंडल, माध्यम, अनुदानित, बिना अनुदानित शालाओं में शिक्षक सेवक व शिक्षक पद पर नियुक्ति हेतु उम्मीदवारों के लिए टीईटी उत्तीर्ण होना जरुरी होता है.

* गडबडियां रोकने हेतु ऑनलाइन का पर्याय
विगत दो वर्षों के दौरान टीईटी परीक्षा में कई तरह की गडबडियां सामने आयी है. ऐसे मामले दोबारा घटित ना हो, इस हेतु महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद में अब शिक्षक पात्रता परीक्षा को ऑनलाइन लेने की तैयारी शुरु की है.

* दो वर्ष से नहीं ली गई परीक्षा
विगत दो वर्षों के दौरान टीईटी परीक्षा नहीं ली गई. वहीं अब सरकार द्वारा जनवरी माह में नोटिफिकेशन घोषित करने की संभावना है और फरवरी माह में शिक्षक पात्रता परीक्षा ली जानी है. जिसके चलते माना जा रहा है कि, पढाई करने वाले मेहनती व इमानदार अभ्यार्थियों को इससे फायदा मिलेगा.

Related Articles

Back to top button