अमरावती

टीईटी परीक्षा अनुत्तिर्ण शिक्षकों का वेतन स्थगित न करे

शिक्षण उपसंचालक शिवलिंग पटवे के आदेश

  • शेखर भोयर ने की थी मांग

अमरावती/दि.2 – हाईकोर्ट व्दारा दिये गए आदेशों के अनुसार कार्रवाई कर टीईटी परीक्षा विहित अवधि में उत्तीर्ण न करने वाले तथा टीईटी परीक्षा अनुत्तिर्ण शिक्षकों का वेतन स्थगित न करे, इस तरह के आदेश अमरावती विभागीय शिक्षा उपसंचालक शिवलिंग पटवे ने संभाग के शिक्षाधिकारी, वेतन दल अधिक्षक व प्रशासन अधिकारी आदि को दिये है.
हाईकोर्ट व्दारा दिये गये आदेशों की तर्ज पर अमरावती विभाग में कार्रवाई करने की मांग शेखर भोयर ने शिक्षण उपसंचालक को की थी. टीईटी उत्तीर्ण न रहने वाले तथा विहित अवधि में यह परीक्षा उत्तीर्ण न हुए शिक्षकों के वेतन बाबत प्रश्न निर्माण हुआ था. इस बाबत संबंधित शिक्षक न्यायालय में जाने की बात जैसे थे. यानी वेतन स्थगित न करने के आदेश दिये गए थे. न्यायालय व्दारा दिये गए आदेश के अनुसार वेतन स्थगिति न करने के आदेश देने, इस तरह की मांग शिक्षक महासंघ के संस्थापक अध्यक्ष शेखर भोयर ने शिक्षण उपसंचालक को की थी. उसके अनुसार आज वेतन स्थगित न करने के आदेश निर्गमित किये गए.

Back to top button