अमरावतीमहाराष्ट्र

पाठ्य पुस्तक मंडल देगा शाला के पहले दिन किताब

अमरावती जिले में 6 लाख पुस्तको की मांग

अमरावती/दि.17– कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को शाला खुलते ही किताबे मिलने के लिए महाराष्ट्र राज्य पाठ्य पुस्तक निर्मिती व अभ्यासक्रम मंडल (बालभारती) की तरफ से किताबो का वितरण मंगलवार से शुरु हुआ. अमरावती विभाग के 5 जिले और 2 मनपा अंतर्गत 37 लाख 84 हजार 765 किताबे शाला शुरु होने के पूर्व पहुचेगी, ऐसा भांडार व्यवस्थापक ने कहा.

अमरावती के पाठ्य पुस्तक मंडल की तरफ से मंगलवार से किताबे वितरण की शुरुआत हुई. अमरावती, बुलढाणा, यवतमाल, अकोला, वाशिम जिलो में समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से यह किताबे पहुंचाई जानेवाली है. बालभारती के अमरावती भांडार किताबे पहुंचाने का काम तहसील निहाय किया जानेवाला है. अमरावती जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 6 लाख 73 हजार 17 तथा मनपा क्षेत्र में 1 लाख 89 हजार 902 किताबो की मांग की गई थी. ऐसे 8 लाख 62 हजार 919 किताबो की आपूर्ति जिले में की जानेवाली समग्र शिक्षा अभियान के तहत हर वर्ष पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क किताबे दी जाती है. पिछले वर्ष अमरावती विभाग की मांग 47 लाख किताबो की थी. इस वर्ष यह 37 लाख है, ऐसा भांडार अधीक्षक गणेश पानसरे ने कहा.

* पाठ्य पुस्तक की मांग हर वर्ष की जाती है
जिला परिषद शिक्षण विभाग की तरफ से कक्षा पहली से आठवीं के विद्यार्थियों को एकात्मिक पाठ्य पुस्तक योजना के तहत पाठ्य पुस्तक की मांग हर वर्ष की जाती है. यह पाठ्य पुस्तक मंडल की तरफ से पूर्ण होती है. इस वर्ष 5 जिलो के लिए 35 लाख 66 हजार 674 किताब तथा दो मनपा के लिए 2 लाख 18 हजार 118 किताबो की आपूर्ति की जानेवाली है. इसका काम शुरु हो गया है.
– दिलीप विटकर
भांडार व्यवस्थापक, पाठ्य पुस्तक विभाग

* जिलानिहाय किताबो का वितरण
अमरावती जिला 673017
अमरावती मनपा 189902
बुलढाणा जिला 191528
यवतमाल जिला 966860
अकोला जिला 510557
अकोला मनपा 28216
वाशिम जिला 424685
कुल          3784765

Back to top button