अमरावती

कपडा दुकान को 5,000 का जुर्माना

प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियां मिली, मनपा की कार्रवाई

अमरावती/दि.10 – मनपा के जोन क्रं. 2 अंतर्गत जयस्तंभ चौक स्थित तखतमल मार्केट में कपडा दुकान में प्रतिबंधित प्लास्टिक थैली मिलने पर संचालक को 5 हजार का जुर्माना ठोका गया तथा उन्हें कपडे या कागज की थैलियाेंं के इस्तेमाल की हिदायत दी गई.
मनपा प्रशासन व्दारा मंगलवार को प्लास्टिक जब्ती मुहिम चलाई गई. जिसमें एक प्रतिष्ठान में प्रतिबंधित प्लास्टिक थैलियां पाई गई. निगमायुक्त के आदेश तथा वैद्यकीय अधिकारी (स्वच्छता) सीमा नेताम, सहायक आयुक्त जोन के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में स्वास्थ्य निरीक्षक धनीराम कलोसे, प्रशांत गावनेर, महेश पलसकर, अनिकेत फुके, योगेश कंडारे उपस्थित थे.

Back to top button