वस्त्रोद्योग प्रधान सचिव अंशु सिन्हा ने टेक्सटाइल पार्क का किया निरीक्षण

अधिकारियों से विकास कार्यों के प्रगति की ली जानकारी

* सितंबर तक डेडलाइन
अमरावती/दि.17-वस्त्र विभाग की प्रधान सचिव अंशु सिन्हा ने शुक्रवार को नांदगांव पेठ एमआईडीसी में पीएम मित्रा टेक्सटाइल पार्क का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और कहा कि विकास कार्यों को सितंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाए. इस अवसर पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार, वस्त्रोद्योग विभाग के उप सचिव श्रीकृष्ण पवार, रेशम निदेशालय के निदेशक विनय मुन, वस्त्रोद्योग आयुक्त संजय देने, वस्त्रोद्योग विभाग के उप सचिव गणेश वंडकर, सहायक आयुक्त हेमंत लाडगांवकर, तहसीलदार विजय लोखंडे उपस्थित थे.
* निवेश बढाने पर जोर दें
प्रधान सचिव ने कहा कि टेक्सटाइल क्षेत्र में निवेश बढ़ाने पर जोर दिया जाए, इसके लिए उन्होंने कपडा क्षेत्र के उद्यमियों के लिए निवेश बैठकें और सेमिनार आयोजित करने के निर्देश दिए. इसके बाद सिन्हा ने बडनेरा स्थित राज्य रेशम उद्यान में तूती और टसर रेशम उत्पादन का निरीक्षण किया. इस अवसर पर रेशम उत्पादन में नियोजित कार्यों के संबंध में निर्देश दिए गए. इसके अलावा, राज्य रेशम पार्क में टसर के पेड लगाए गए.
* रिक्त पदों पर हुई चर्चा
सिन्हा ने राज्य रेशम पार्क में रिक्त पदों पर चर्चा की. अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में चर्चा की गई. उन्होंने राज्य रेशम पार्क की कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया. प्रधानमंत्री मेगा एकीकृत वस्त्र क्षेत्र और परिधान (पीएम मित्रा) योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य देश के वस्त्र उद्योग की वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती प्रदान करना है. इसके तहत देशभर में सात मेगा टेक्साइल पार्क स्थापित किए जा रहे हैं, जिसमें से एक अमरावती जिले के नांदगांव पेठ एमआइडीसी में है. इस पार्क के माध्यम से विदर्भ क्षेत्र के कपास उत्पादकों को मूल्य मूल्य संवर्धन के अवसर मिलेंगे, जिससे क्षेत्रीय कृषि और उद्योग को मजबूती मिलेगी.

 

Back to top button