नाशिक-दि.14 मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की ओर से झटका देने का अभियान शुरु है. शिंदे गुट ने नाशिक में शिवसेना को फिर जोरदार झटका दिया. नाशिक के मनमाड के बाद इगतपुरी तहसील की शिवसेना में बडी फाड कर दी है. शिवसेना के 40 विधायकों ने अलग भूमिका अपनाते हुए महाविकास आघाडी सरकार से बाहर निकलकर राज्य में भाजपा के साथ सरकार स्थापना की एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इसके बाद शिवसेना में अब दो गुट तैयार हुए है. इसी अभियान के तहत फिर एक बार ठाकरे को जोर का झटका लगा है. 35 पूर्व विधायक, सभापति, वर्तमान, निवर्तमान सरपंच ने शिंदे गुट में प्रवेश लिया है. जिससे आने वाले चुनाव को देखते हुए शिवसेना में बडी फाड होते हुई नजर आ रही है.