अमरावतीमुख्य समाचार

ठाकरे सेना के 2 ‘अनिल’ बने संकट मोचक

कोर्ट में उद्धव का पक्ष मजबूती से रखा

मुंबई – /दि.14 पखवाडे भर के अंदर बंबई उच्च न्यायालय में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट को मिली दूसरी जीत के लिए अनिल परब और अनिल देसाई को श्रेय दिया जा रहा है. दोनों ही अनिल ने अदालत के सामने उद्धव गुट का पक्ष प्रभावी ढंग से रखा. पहले दशहरा रैली के लिए शिवाजी पार्क तथा बाद में अंधेरी पूर्व की उपचुनाव की उम्मीदवार ऋतुजा लटके के लिए अदालत ने तगडी दलीले दी गई.

विधायक और सांसद
अनिल परब विधान परिषद के सदस्य है, तो अनिल देसाई राज्यसभा सांसद. दोनों उद्धव ठाकरे के निष्ठावान माने जाते है. ठाकरे गट से कानूनी लडाई का जिम्मा दोनों को सौंपा गया है. अनिल परब पेशे से वकील ही है. दशहरा सम्मेलन के लिए मुंबई मनपा ने बडे मामूली कारण पर शिवसेना केा अनुमति देने से इनकार किया था. ऐसे ही लटके के प्रकरण में भी मनपा ने अधिकारों का बेजा इस्तेमाल की टिपणी अदालत ने की है. परब मुंबई में अधिकांश कानूनी लडाई में पार्टी का पक्ष रखते है. देसाई दिल्ली में उच्चतम न्यायालय और चुनाव आयोग के सामने पार्टी पक्ष मजबूती से रख रहे है. अनिल परब ने हाईकोर्ट के निर्णय पर पहले ही विश्वास जता दिया था. दोनों ही प्रकरणों में उनकी विजय हुई.

Back to top button