अमरावती

ठाकरे, बुरंगे, कौंडण्य, भूतडा, राउत उपाध्यक्ष

भाजपा महिला मोर्चा कार्यकारिणी

* अध्यक्षा खारकर ने की घोषणा
अमरावती/दि.27– भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष तथा पूर्व नगरसेवक गंगा खारकर ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. शहर जिला अध्यक्ष प्रवीण पोटे के नेतृत्व में टीम पार्टी हित में अपने आप को झौंककर कार्य करेगी, इस प्रकार का विश्वास दर्शाया गया है. जंबो कार्यकारिणी में विविध क्षेत्र के साथ ही प्रमुख कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है. जिससे बढिया तालमेल भी नई कार्यकारिणी में दिखाई पड रहा है. उपाध्यक्ष के रुप में संगीता बुरंगे, माधुरी ठाकरे, रेखा भूतडा, पद्मजा कौंडण्य, नीता राउत, वंदना हरणे, सुनंदा खरड, ज्योति वैद्य, उन्नति शालीग्राम, श्रद्धा गहलोत, प्रतिभा तिडके, नलिनी चिखलकर, रजनी आमले, ममता चौधरी, एड. श्रद्धा पाटेकर, अलका सप्रे, सतनामकौर हुडा, लता कोल्हे का समावेश है.

सचिव पद पर स्वाति कुलकर्णी, सोनाली करेसिया, सोनाली नाईक, पंचफुला चव्हाण, सविता ठाकरे, अलका सरदार, रचना टापर, अर्पणा सवाई, पूजा जोशी, लीना जावरे, देवांगना लकडे, हेमा श्रीवास, सीमा बत्रा, माला दलवी, रीना देशमुख, कोमल आहूजा, तृप्ती वाट, विना पवार, गीता सावरकर, संगीता लोंढे की नियुक्ति की गई. उसी प्रकार महासचिव पद पर सुरेखा लुंगारे, छाया आंबेडकर, लविना हर्षे, शीतल वाघमारे, प्रसिद्धी प्रमुख पद पर किरण देशपांडे, श्रुती जोशी, माया कांबले, जया मेहरे, भारती गायकवाड की नियुक्ति की गई. कार्यकारिणी सदस्यों में 100 से अधिक महिलाएं जुडी है. जिससे महिला जिलाध्यक्ष गंगा खारकर के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा और भी अधिक मजबूत हुआ है. उन्होंने महिला पदाधिकारियों को आम लोगों की समस्याओं को समकर उन्हें सुलझाने तत्पर रहने का मंत्र दिया है. सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने तत्परता से कार्य करने की बात कही है. बैठक में किरण महल्ले, संध्या टिकले, मीना पाठक, लता देशमुख, शिल्पा पाचघरे, रश्मि नावंदर, राधा कुरिल, कुसूम साहू, नूतन भुजाडे, अनीता राज, कांचन उपाध्याय, सुधा सावरकर, वंदना मडघे, अर्चना देवडिया, कविता तिवारी, राधिका जोशी, अरुणा काजे आदि अनेक की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.

Related Articles

Back to top button