अमरावतीमुख्य समाचार

ठाकरे शहर प्रमुख, रुद्र तिवारी संगठन प्रमुख, मुक्तेवार महिला प्रमुख

शिवसेना अमरावती महानगर जम्बो कार्यकारिणी की घोषणा

* शर्मा, देवडा, रामरख्यानी, मुडे सहित 12 उपशहर प्रमुख
अमरावती/दि.25- शिवसेना शिंदे गट अमरावती महानगर प्रमुख संतोष बद्रे ने शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे, धर्मवीर आनंद दिघे साहब के विचारों से प्रेरित होकर तथा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, नेता आनंदराव अडसूल, सचिव कैप्टन अभिजीत अडसूल और संपर्क प्रमुख आशीष जायस्वाल के नेतृत्व में अमरावती महानगर शिवसेना की जम्बो कार्यकारिणी की घोषणा की है. बद्रे बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुंबई में मुलाकात कर लौटे. उनकी घोषणा के अनुसार आशीष ठाकरे शहर प्रमुख होंगे. बडनेरा शहर संगठक के रुप में रुद्र तिवारी को मनोनीत किया गया है. वृंदाताई मुक्तेवार महिला शहर प्रमुख अमरावती और शारदा पेंदाम महिला शहर प्रमुख बडनेरा नियुक्त की गई हैं.
उपशहर प्रमुख के रुप में सर्वश्री अजय महल्ले, पंकज मुुडे, निखिलेश रामरख्यानी, राजू देवडा, नीतेश शर्मा, समीर कोरपे, संजय देवकर नीलेश जाधव, राजेश धोटे, गुणवंत हरणे, मुकेश उसरे, मनोज पांडे, महिला उपशहर प्रमुख के रुप में अनिता जुमडे, ज्योति साहू, शारदा खंडाते, सविता कामठे, वर्षा यादगिरे, विभाग प्रमुख के रुप में राजेश पाठक, संजय विश्वकर्मा, अखिल ठाकरे, राजेश नवले, राजू ढोरे, सत्यम कानतोडे, अक्षय शिंगणे, शुभम साबले, प्रमोद गायकवाड, हर्षद ढोने, नंदू पाथडे, तुषार टांगले, राहुल मानकर, विनय हांडे, समीर लाडविकर, विकास गुर्जर, नितिन नवले, अमर करेसिया, सागर खिराडे, शुभम चव्हाण, गौरव वडतकर, अक्षय कुलकर्णी, महिला विभाग प्रमुख के तौर पर धरती गेडे, मिताली पांचगे, दीप्ति कोकाटे, रश्मी तायडे, रेखा नानवानी का समावेश है.
* चुनाव में करेंगे सीएम को मजबूत
ेंसंतोष बद्रे ने बताया कि, शीघ्र होने वाले महानगपालिका चुनाव को देखते हुए कार्यकारिणी का एलान किया गया है. सभी क्षेत्र और समुदायों को और पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. चुनाव में शिवसेना पक्ष प्रमुख एकनाथ शिंदे को मजबूत करने प्रयत्नशील होंगे. अमरावती शहर को भगवामय करने की भावना पदाधिकारियों ने व्यक्त की. भव्य-दिव्य समारोह में शिवसेना जिला प्रमुख, उपजिला प्रमुख, शहर प्रमुख, उपशहर प्रमुख, महिला आघाडी प्रमुख और महिला प्रदाधिकारी उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button