अमरावतीमहाराष्ट्र

ठाकरे ने कदम बढाया है, कडू भी मीठा बोलें

राणा दम्पति का पतंगोत्सव में आवाहन

* अगले संक्रांति पर बीजेपी के साथ होंगे उद्धव
* युवा स्वाभिमान-भाजपा का पतंगोत्सव शानदार
अमरावती /दि.15– शिवसेना उबाठा के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस से नागपुर सत्र में भेंट कर एक कदम आगे बढाया है. ठाकरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व स्वीकार करना चाहिए. यह बात विधायक रवि राणा ने कही वहीं भूतपूर्व सांसद नवनीत राणा ने पूर्व विधायक बच्चू कडू से संक्रांति के पर्व पर मीठा बोलने का आवाहन किया. राणा ने कहा कि, राजकीय जीवन में चुनाव तक विरोध स्वाभाविक है. किंतु उसके बाद हम समाज क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. इस बात का एहसास हर समय रखना चाहिए.
राणा दम्पति ने हनुमान गढी पर मकर संक्रांति के पतंगोत्सव दौरान मीडिया से बातचीत में उपरोक्त बातें कही. यह पतंगोत्सव शानदार रहा. भाजपा और युवा स्वाभिमान ने मिलकर इस पतंगोत्सव का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी विधायक केवलराम काले, समाजसेवी चंद्रकुमार उर्फ लप्पीसेठ जाजोदिया, सागर महाराज देशमुख, जयंत वानखडे और दोनों ही दलों के सैकडों स्त्री-पुरुष कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहभागी हुए. चुनाव समान आकाश में भी बीजेपी और युवा स्वाभिमान का तालमेल पतंगोत्सव दौरान दिखाई दिया.

* महाराष्ट्र के लिए देवेंद्र भरेंगे उंची उडान
सांसद रही नवनीत राणा ने कहा कि, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी आगामी समय में महाराष्ट्र हेतु एक उंची उडान भरेंगे. समस्त राज्य और देश यह देखेगा. नवनीत ने कहा कि, आज बीजेपी और युवा स्वाभिमान के बीच तालमेल को देखकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हो रही है. उसी प्रकार दोनों पतंग आकाश में उंची और उंची उड रही है. राणा ने अपने यजमान रवि राणा की भी बडी प्रशंसा की. नवनीत राणा ने कहा कि, जिस प्रकार व्यक्ति के जीवन में सांस महत्वपूर्ण होती है, उसी प्रकार उनके जीवन में रवि जी राणा का महत्व है. उन्होंने कहा कि, महिलाएं अंतिम क्षण तक अपने माथे के कुमकुम हेतु जीती है. उन्होंने पूर्व विधायक बच्चू कडू का नामोल्लेख टालते हुए इशारों में बच्चू कडू को जिले के विकास और सामाजिक मुद्दों पर साथ आने की विनती की. श्रीमती राणा ने कहा कि, कडू (कडवा बोलने वाले) कहने वाले भी संक्रांति पर मिठास भर ले, तो अच्छा होगा. जिले की तरक्की हेतु सभी को साथ आना चाहिए.

* मोदी का नेतृत्व स्वीकार करें ठाकरे
विधायक रवि राणा ने अपने रविवार के वक्तव्य का लगभग पुनरुच्चार करते हुए जिले के विकास को साध्य करने के लिए पूर्व विधायकों को साथ आने का आवाहन किया. उन्होंने कहा कि, यदि बच्चू कडू उन्हें आमंत्रित करेंगे, तो वे अवश्य जाएंगे. राणा ने कहा कि, प्रजातंत्र का निर्णय बच्चू कडू ने स्वीकार करना चाहिए. चुनावी पराजय के बावजूद अमरावती के विकास हेतु एकत्र आना चाहिए. अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे को राणा ने सक्षम बताया. यह भी कहा कि, जिले को आगे ले जाने सर्वदलीय नेताओं-वर्तमान और पूर्व विधायकों को साथ आना चाहिए. युवा स्वाभिमान पार्टी के सर्वेसर्वा रवि राणा ने शिवसेना उबाठा के उद्धव ठाकरे से भी विनती की कि, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व खुले दिल से स्वीकार करें. राणा ने विश्वास व्यक्त किया कि, उद्धव ठाकरे ऐसा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि, अगले वर्ष की संक्रांति पर देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे एकत्र होंगे. विधायक राणा ने निकाय चुनाव मेें मुख्यमंत्री फडणवीस के नेतृत्व में महायुति के साथ लडने की संभावना बोलकर बताई. यह भी कहा कि, युवा स्वाभिमान महायुति में सभी के साथ रहेगा. फिर वह महापालिका चुनाव हो या जिला परिषद अथवा पंचायत समिति.

Back to top button