पालकमंत्री ठाकुर ने हल की दूध उत्पादकों की समस्या
सरकारी दूध संकलन को अबाधित रखने का दिया निर्देश
अमरावती/दि. 13-सरकारी दूध योजना कार्यालय द्बारा जिले की संस्थाओंं से नियमित तौर पर दूध संकलित किया जाए तथा दूध संकलन में कोई खंड न पडे इस हेतु आवयक नियोजन किया जाए, ऐसे निर्देश जिला पालकमंत्री यशाोमती ठाकुर द्बारा जारी किए गये.
स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय के सभाागार मे आज अमरावती जिले के दूध उत्पादक व आपूर्तिकर्ता किसानों की समस्याएं हल करने हेतु एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें जिलाधीश पवनीत कौर, दूध व्यवसाय अधिकारी दिलीप सोनवणे तथा प्रादेशिक दूध विकास कार्यालय के विकास तावडे आदि उपस्थित थे. इस बैठक में पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि दूध की दैनिक जरूरत पूर्ण होने हेतु जिले की प्राथमिक दूध संस्थाओं द्बारा 50-50 लीटर दूध की आपूर्ति सरकारी योजना कार्यालय में की जाए. जिले की सक्रिया 7 संस्थाएं सरकारी दूध योजना कार्यालय में दूध की आपूर्ति करती है तथा दूध की आपूर्ति नियमित तौर पर होनी चाहिए एवं दूध की किल्लत न हो इस ओर सभी ने ध्यान देना चाहिए. इस अवसर पर दूध उत्पादक किसान सुरेश पडोले, शशिकांत फूल झेले, रोशन गुप्ता, वसंत सातारकर, रंजित राउत, विनोद चौधरी, आबा वरहाडे उपस्थित थे.