थैलेसिमिया मरीजों को नि:शुल्क लुकोसाईट फिल्टर देंगे- अविश्यांत पंडा
जिला थैलेसिमिया निर्मूलन समिति ने मनाया थैलेसिमिया दिवस
अमरावती/दि.13 – थैलेसिमिया मरीजों को खुन में लोह का प्रमाण संतुलित रखने के लिए जरुरी लुकोसाईट फिल्टर शासन से नि:शुल्क दिये जाएंगे. उसके लिए सर्वांगिण प्रयास करने का आश्वासन जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने दिया. विश्व थैलेसिमिया दिवस पर्व पर अमरावती जिला थैलेसिमिया निर्मूलन समिति, जिला थैलेसिमिया पालक संघ व डे केअर यूनिट जिला सामान्य अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में थैलेसिमिया मरीजों की स्वास्थ्य जांच, मार्गदर्शन शिबिर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन अविश्यांत पंडा के हस्ते किया गया.
जिला थैलेसिमिया निर्मूलन समिति के अध्यक्ष दलवीर व्यास ने अपने प्रास्ताविक से थैलेसिमिया मरीजों व उनके पालकों को जाने वाली दिक्कतों पर प्रकाश डाला. डे केअर सेेंटर 24 घंटे शुरु रखने, आयरन चिलेशन की दवाईयां नियमित उपलब्ध कराने, महा लैब के टेस्ट रिपोर्ट पर प्रमाणित निदान रखने जैसी जरुरी मांगे उन्होंने रखी. निवासी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमोल नरवटे ने माता-पिता से थैलेसिमिया जांच कराने की अपील की. शिबिर में 59 थैलेसिमिया मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई.
इस शिबिर में जिला थैलेसिमिया निर्मूलन समिति द्बारा 10वीं व 12वीं परीक्षा में सफल हुए थैलेसिमियाग्रस्त बालकों का गौरव किया गया. इन छात्रों में स्मृतिचिन्ह व भेट वस्तुओं का वितरण सीईओ पंडा के हस्ते किया गया. कार्यक्रम में डे केअर यूनिट की वैद्यकीय अधिकारी डॉ. प्रिति वासलकर, विभाग प्रमुख डॉ. विलास जाधव, समन्वयक सरदार, ज्येष्ठ मार्गदर्शक अजीत पाटील व डे केअर यूनिट के कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.