अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आपकी मेहनत, सहकार्य व मतदान के लिए आभारी

महायुति उम्मीदवार सुलभा खोडके ने पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं की मानी कृतज्ञता

* लोकतंत्र के पर्व में सहभागी होने वाले सरकारी यंत्रणा,पुलिस प्रशासन का भी माना आभार
अमरावती/दि.21- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कल बुधवार 20 नवंबर को बडे ही उत्साह के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में पूरा हुआ. लोकतंत्र के लोकोत्सव में सहभागी सभी मतदाता बंधु, सरकारी यंत्रणा, पुलिस प्रशासन व सभी सहकारी बंधुओं का महायुति से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गट) की उम्मीदवार संजय खोडके ने सभी का धन्यवाद कर मनपूर्वक आभार माना.
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव में एक उम्मीदवार के रुप में खडे रहते हुए विगत एक महिने से प्रचार के लिए महायुति के घटक पक्ष व सभी सहकारियों ने अथक मेहनत व परिश्रम किया. जिसमें सर्वसमावेशक जनता का साथ विश्वास व आशिर्वाद मिला. समविचारी पार्टी व संगठन, संस्था व विविध समाज के संगठनों ने अपना समर्थन देकर प्रचार में सहभागी हुए. इन सभी के प्रति ऋणी रहते हुए उनका आभार व्यक्त करने की भावना सुलभा संजय खोडके ने व्यक्त की है. इसी तरह कल बुधवार 20 नवंबर को हुए चुनाव में जिन्होंने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से मतदान किया व सहकार्य किया उसके लिए सभी सहकारी, महिला-बहनों, युवक, नव मतदाता व सभी नागरिकों का भी उन्होंने आभार व्यक्त किया है.

अमरावती विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता विगत 15 अक्तूबर से लागू हुई है. इसके बाद तुरंत ही चुनाव की अधिसूचना जारी कर कार्यक्रम घोषित किए गए थे. राज्य में 20 नवंबर को मतदान होने से सभी यंत्रणा काम से लगी. आदर्श आचार संहिता का कडाई से पालन कर अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव कार्यक्रम व मतदान प्रक्रिया सफल रुप से पूरी हुई. इस समय अपने कर्तव्य पर तैनात मतदान चुनाव निर्णय अधिकारी, सहायक अधिकारी व सभी यंत्रणा, चुनाव के चलते शिकायत व समस्याओं का निराकरण करने के लिए नियुक्त चुनाव निरीक्षक व मतदान केंद्र प्रमुख व कर्मचारी, बीएलओ व मतदाता जनजागृति व मतदान का प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से आयोजित स्वीप उपक्रम के नोडल अधिकारी व स्वीप कक्ष कर्मचारी. इन सभी का सुलभा खोडके ने अमरावती विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विद्यमान विधायक होने के नाते से अभिनंदन कर आभार माना. इसी तरह शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए कडा बंदोबस्त, पुलिस पेट्रोलिंग, चेक पाईंट, यातायात नियंत्रण व व्यवस्था ऐसे सभी स्तर पर सही तरीके से काम करने वाले अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव शांति में पूरा किया जा सका. जिसके कारण पुलिस प्रशासन का भी सुलभा खोडके ने आभार माना.

काम करते आए है. काम करते रहेंगे
अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विगत पांच वर्षो से लगातार हम काम करते आए हैं. हमारे व्दारा किए गए विकास काम के जोर पर जनता का विश्वास दर्शाते हुए पुनः दोबारा चुनाव लडने के लिए उर्जा हिम्मत व धाडस दिया. चुनाव तक पार्टी रहती है. मगर उसके बाद एक लोकप्रतिनिधि के रुप में सभी समाज घटक व जनता के लिए काम करना एक लोकप्रतिनिधि का कर्तव्य रहता है. जिसके कारण हम हमेशा ही काम करते आए है और आगे भी काम करते रहे का मनोदय महायुति प्रत्याशी सुलभा खोडके ने व्यक्त किए.

Related Articles

Back to top button