अमरावतीमहाराष्ट्र

‘खम्मा घणी म्हारा राजपुता ने’…….

सुंदरकांड ग्रुप का ‘नखराली गणगौर बिंदौरा’

अमरावती/दि.26-फाग उत्सव यानि फागुन माह की शुरुआत होते ही होली गणगौर का पर्व शुरू हो जाता है. शीतला सप्तमी को माता का ठंडा खाने के बाद 8 दिन तक बड़े धूमधाम से गणगौर का बिंदौरा निकाला जाता है. राजस्थानी, माहेश्वरी सखियां राजस्थानी वेशभूषा परिधान कर सोलह श्रृंगार के साथ बिंदौरा में शामिल होती हैं. इसी परंपरा का पालन करते हुये सुंदरकांड ग्रुप की ओर से सखियों ने ‘नखराली गणगौर बिंदौरा’ का आयोजन कर सभी सखियों को उत्साह के साथ शामिल किया.
इस कार्यक्रम में इसरजी के रूप में लीला राठी व गौराजी शोभा लढ्ढा, नवयुवतियों में आर्या सारडा व माही सारडा ने वेशभूषा धारण की थी. जिसे देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए थे. इसर अर्थात भगवान शंकर व गौरा यानि माता पार्वती का सभी ने ओशीर्वाद लिया. शाम के समय सखियों ने इसर-गौराजी पर जल अर्पित कर दोहे गाये. सीताराम मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकला यह बिंदौरा पद्मा सारडा के निवासस्थान पहुंचा. यहां उनके परिवार द्वारा सभी का फूलों से स्वागत किया. जिसमें नेहा राठी, अर्पिता सारडा, प्रतिभा सारडा का समावेश रहा. कल्पना राठी ने गणगौर का पूजन कर सभी को ठंडे शरबत का वितरण किया. पश्चात ‘खम्मा घणी म्हारा राजपुता ने…’ इस गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी.
कार्यक्रम की शुरुआत नीता सोनी द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना से हुई. ‘धन-धन लक्ष्मी’ की थीम पर आधारित हौजी का सरला जाजू ने खेल खिलाते हुये बधाइयां दी. जिसमें राधा राठी ने उनका सहयोग दिया. इस प्रतियोगिता में सिंदूर ग्रुप के किरण जाजू, मंगला तापडिया, माया डागा, कल्पना मालू, अलका जाजू प्रथम पुरस्कार के विजेता रहे. उखाना प्रतियोगिता में गायत्री साहू विजेता रही.
कार्यक्रम का समापन गीत एवं आरती से किया गया. भगवान को भोग लगाकर सभी ने प्रसादी का लाभ लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने सरला जाजू, पद्मा सारडा, कल्पना राठी, संध्या राठी, मंगला तापडिया, कल्पना मालू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. इसके अलावा कार्यक्रम में पूजा राठी, लीला राठी, गायत्री साहू, स्वाति सोनी, आरती जाजू, सुनीता जाजू, कल्पना राठी, संध्या राठी, सोमाणी, मीना लढ्ढा, शोभा डागा, मंगला तापडिया, कल्पना मालू, निर्मला भूत, शोभा लढ्ढा, शांता बाहेती, सुषमा मालाणी, सुनंदा मालाणी, रेखा सादाणी, कल्पना चांडक, रेखा कलत्री, वंदना चांडक, प्रेमा करवा, सरस्वती खत्री, छाया अग्रवाल, माया डागा, अलका जाजू, श्वेता राठी, कविता बाहेती, भूमि बाहेती, आर्या सारडा, नेहा राठी, प्रतिभा सारडा, अर्पिता सारडा, माधवी सारडा, सृष्टि सारडा, किरण जाजू, आनंद, रोशन, माधव व पूरे सारडा परिवार ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाने सहयोग दिया.

Back to top button