अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षकों की बदौलत आज हम जीवन में अच्छा मुकाम हासिल कर पाए है

पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल का प्रतिपादन

* न्यू हाईस्कूल मेन व नूतन कन्या स्कूल में मिनी साइन्स सेंटर का लोकार्पण
अमरावती /दि. 19– बालक का जीवन मिट्टी के समान होता है, उसे जिस आकार में ढाला जाए वह उसी प्रकार ढलने लगता है. इस मिट्टी को आकार देनेवाले शिल्पकार शिक्षक होते हैं. इन शिक्षकों की बदौलत आज हम जीवन में अच्छा मुकाम हासिल कर पाए है. अब हमारी बारी है कि, पूर्व छात्र होने के नाते हम शिक्षा के इस मंदिर को कुछ देने का प्रयास कर भविष्यरुपी छात्रों के जीवन की मिट्टी को सही आकार देने में उनकी सहायता करेें, ऐसा प्रतिपादन पूर्व राज्यमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने व्यक्त किया. वे स्थानीय श्याम चौक स्थित नूतन विदर्भ शिक्षा संस्था के प्रांगण बुधवार की शाम 4 बजे न्यू हाईस्कूल मेन व नूतन कन्या शाला में गेल इंडिया द्वारा निर्मित मिनी साइन्स सेंटर के लोकार्पण अवसर पर बोल रहे थे. उनके हस्ते उद्घाटन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नूतन विदर्भ शिक्षा मंडल अध्यक्षा माया शिरालकर ने की. कार्यक्रम में आयुर्वेदाचार्य डॉ. सुभाष कसबेकर, भाजपा महिला मोर्चा सचिव सुरेखा लुंगारे, भाजपा प्रदेश सचिव जयंत डेहनकर, प्राचार्य निंबोले, जयश्री पांडे, गेल इंडिया के प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे, माला दलवी, निनाद सोमण, ममता पांडे, गिरी व वलसे मैडम प्रमुख रुप से उपस्थित थे. प्रवीण पोटे पाटिल ने आगे कहा कि, गेल इंडिया ने जो लैब उपलब्ध करवाई है, इससे छात्रों को शिक्षा में सहायता मिलेगी. आनेवाले समय में हमें भी अवसर का लाभ मिले, ऐसा सहयोग गेल इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा किया जाए, ऐसी अपेक्षा है. जिस प्रकार हम अपने जीवन में सफल हुए उसी प्रकार आनेवाले समय में हमें भी औरो को सफल बनाने का मौका मिले, यही सदिच्छा व्यक्त करते है.
गेल इंडिया के प्रा. डॉ. रविकांत कोल्हे ने कहा कि, हम जहां संभव है वहां सहयोग देने का प्रयास करते है. अवसर का लाभ लेने की कोशिश करें. स्कूल संस्कारों का मंदिर है. इस मंदिर में हम हर संभव सहायता करने तत्पर रहते है. अब तक हमने 700 से अधिक दिव्यांगो को मॉड्यूलर कैलीपर उपलब्ध करवाएं है. साथ ही स्कूलों को आवश्यक सहायता प्रदान की है. समाज के सामान्य वर्ग के लिए कुछ करने की चाह रखते हुए हमने इस सामाजिक कार्य की शुरुआत की है. आनेवाले समय में स्कूल को सोलर आधारित वॉटर प्युरीफायर भेंट देने का प्रयास करेंगे, यह भी घोषणा डॉ. कोल्हे ने की.
कार्यक्रम की अध्यक्षा माया शिरालकर ने कहा कि, गेल इंडिया द्वारा जो सहायता प्रदान की गई है उसके लिए सभी का आभार व्यक्त करते है. सभी छात्रों को उसका लाभ लेने का आव्हान उन्होंने किया. पूर्व छात्रों का स्कूल के प्रति जो प्रेम और श्रद्धाभाव है, उसके कारण यहां मिनी साइन्स सेंटर का निर्माण हो पाया है. पूर्व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के सहयोग से कुछ रुम का डिजिटलायजेशन किया गया है. आनेवाले समय में स्कूल की सभी कक्षाएं डिजिटल होगी, ऐसा विश्वास है. छात्रों से आव्हान करते हुए उन्होंने कहा कि, मन लगाकर पढाई करें. एक दिन आप भी पूर्व छात्रों के भाती बडे औहदों पर कार्य करेंगे, ऐसा कहते हुए सभी का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन अपर्णा देशपांडे व आभार संजीवनी देशपांडे ने माना. कार्यक्रम के दौरान हाल ही में खो-खो स्पर्धा में ट्रॉफी प्राप्त छात्रों का अभिनंदन किया गया. इस समय बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Back to top button