अमरावती

टीम झेनिथ इंटरनेशनल की बदौलत

अमरावती के कलाकार दुबई में बिखेेरेंगे आभा

* गणतंत्र दिवस पर है सांस्कृतिक आयोजन
अमरावती/दि. 27– अमरावती के कलाकारों को अगले माह 22 से 27 जनवरी दौरान दुबई में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए ससम्मान आमंत्रण प्राप्त हुआ है. दुबई स्थित भारतीय दूतावास को भेंट देकर वहां गणतंत्र दिवस भी यह कलाकार मनाएंगे. यह जानकारी आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई. पत्रकार परिषद में झेनिथ मिथिल कलंबे, युवा परुस्कार्थी डॉ. मनीष गवई, अरुणा कदम, नंदा खंडारे, नीलिमा देशमुख, नलिनी थोरात, चंदा भाकरे, अंजली पाटिल, गावंडे आदि उपस्थित थे. उन्होंने बताया कि झेनिथ की टीम इससे पूर्व नेपाल, थाइलैंड, सिंगापुर, मारिशस के महोत्सव में प्रस्तुति दे चुकी है. दुबई जैसे अरब देश में अमरावती की सांस्कृतिक टीम कला का प्रदर्शन करेगी. देश का सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व करने का अवसर झेनिथ को मिला है.

Back to top button