अमरावतीमुख्य समाचार

बालाजी प्लॉट में ‘थरार’

पिस्तौल की नोंक पर लडकी को भगाया

* रात 1 बजे की घटना, सीतारामबाबा मंदिर परिसर में सनसनी
अमरावती/दि.8– स्थानीय बालाजी प्लॉट स्थित सीतारामबाबा मंदिर परिसर में बीती रात एक बेहद ही सनसनीखेज घटना हुई. जब यहां चल रहे एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान दुपहिया पर सवार होकर आये दो युवकों ने पिस्तौल का धाक दिखाने के साथ ही हवा में दो बार फायरिंग करते हुए इस कार्यक्रम में शामिल एक युवती का बलपूर्वक अपहरण कर लिया. हवा में फायरिंग और जबरन अपहरण की इस घटना के चलते जहां कार्यक्रम में शामिल हर व्यक्ति सकते में आ गया, वहीं पूरे परिसर में जबर्दस्त हडकंप भी व्याप्त हो गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर निवासी लडकी अपनी बडी बहन के यहां एक कार्यक्रम में आयी हुई थी और यह लडकी भी उस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल थी. पता चला है कि, लडकी के जीजा ऑटो चालक है, जो महाशिवरात्री पर बडे महादेव की यात्रा हेतु गये थे और वापिस लौटने के बाद उन्होंने अपने परिचितों के लिए भजन संध्या व भोजन का आयोजन किया था. जिसमें शामिल होने हेतु यह लडकी दो दिन पहले नागपुर से अमरावती आयी थी. पुलिस सुत्रोें के मुताबिक इस लडकी का नागपुर के दुर्गावती चौक में रहनेवाले अस्मित उर्फ गबरू अनिल खोटे (20) नामक लडके के साथ प्रेम प्रकरण चल रहा था और वह लडका बीती रात अपने तीन अन्य दोस्तों सोनु ठाकुर तथा प्रफुल्ल दामाये (20) और प्रमेश अतपाका (32) के साथ नागपुर से अमरावती पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद प्रफुल्ल दामाये और प्रमेश अतपाका ये दो दोस्त नांदगांव पेठ टोल नाके पर ही रूक गये और अस्मित खोटे अपनी काले रंग की पल्सर मोटर साईकिल पर सोनू ठाकुर नामक दोस्त को लेकर बालाजी प्लॉट परिसर में आया. जहां पर दोनों ने उस धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचकर उस लडकी को अपने साथ चलने हेतु कहा. इस समय जब लडकी और उसके रिश्तेदारों ने विरोध किया, तो अस्मित खोटे ने कमर में से पिस्तौल निकालकर हवा में दो फायर किये और लडकी को जबर्दस्ती अपने साथ चलने के लिए कहा. जिसके बाद दोनों ही युवक इस लडकी को जबर्दस्ती अपनी टूविलर पर बिठाकर ले गये. पश्चात हडबडाये रिश्तेदारों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने तुरंत ही हरकत में आते हुए पूरे शहर में नाकाबंदी लगा दी. जिसके बाद नाकाबंदी के दौरान नांदगांव पेठ टोल नाके के पास दुपहिया लेकर खडे प्रफुल्ल दामाये और प्रमेश अतपाका को गिरफ्तार किया. ये दोनों ही लडके उन दो लडकों को फालो कर रहे थे. वहीं लडकी को उठाकर ले जानेवाले अस्मित खोटे व सोनु ठाकुर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. ऐसे में लडकी सहित दोनों युवकों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, जिनका समाचार लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि आखिरी बार इन सभी का लोकेशन रहाटगांव के पास दिखाई दिया था. बीती रात बालाजी प्लॉट परिसर में घटित इस घटना की वजह से आज पूरे शहर में जबर्दस्त हडकंप छाया रहा. पुलिस ने भादंवि की धारा 307, 363, 506 व 34 तथा आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

Related Articles

Back to top button