अमरावती

‘वह’ 119 किलो पनीर किया नष्ट

जांच के लिए 1 किलो सैम्पल भिजवाया लैब

अमरावती-/ दि. 7 पुलिस आयुक्त के विशेष दस्ते ने बीते मंगलवार की दोपहर महादेव खोरी पुल के नीचे ट्रैवल्स से ऑटो रिक्शा में डालकर पनीर की खेप ले जाते समय पकडी थी. वह 120 किलो पनीर अन्न व औषध प्रशासन विभाग के हवाले किया था. उसमें से 119 किलो पनीर विभाग की ओर से नष्ट किया गया. इसमें से 1 किलो पनीर का सैम्पल लैब में जांच के लिए भिजवाया गया है. सामान्य तौर पर 16 दिनों में लैब से जांच रिपोर्ट प्राप्त होती है. अब आने वाली रिपोर्ट पर सभी की निगाहे लगी हुई है.
शहर व जिले में त्यौहारों के वक्त में नकली खाद्य पदार्थ तैयार किये जाते है. इसी संदेह के आधार पर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के निर्देश पर विशेष दस्ते ने संदेह के आधार पर वह 120 किलो पनीर पकडा. इसमें से जांच के लिए भिजवाये गए 1 किलो पनीर के सैम्पल की रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि, शहर व जिले में नकली या असली पनीर की सप्लाई की जा रही थी. बकाया 119 किलो पनीर गहरा गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया, ऐसी जानकारी अन्न व औषध विभाग की ओर से दी गई है.

Related Articles

Back to top button