अमरावती

वह विज्ञापन अमरावती विद्यापीठ का नहीं

विद्यापीठ प्रशासन द्बारा जाहीर खुलासा

* डॉ. घोडेस्वार ने विद्यापीठ प्रशासन की माफी मांगी
अमरावती/दि.14 – शिवाजी कला, वाणिज्य व विज्ञान महाविद्यालय अकोला के अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. उमेश घोडेस्वार ने 2021-22 पीएचडी कोर्स वर्क को लेकर विज्ञापन दिया था. संबंधित विज्ञापन में उन्होंने संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के लोगों का इस्तेमाल किया था. लेकिन इस प्रक्रिया में विद्यापीठ का कोई संबंध नहीं है. डॉ. घोडेस्वार ने अपने स्तर पर आचार्य पदवी पूर्व परीक्षा कोर्स का विज्ञापन दिया था. संबंधित विज्ञापन का अमरावती विद्यापीठ से कोई संबंध नहीं है, ऐसा खुलासा विद्यापीठ प्रशासन द्बारा किया गया है. विद्यापीठ का लोगों इस्तेमाल कर दिये गये संबंधित विज्ञापन के लिए विद्यापीठ प्रशासन द्बारा डॉ. घोडेस्वार को नोटीस जारी की गई थी. जिस पर घोडेस्वार ने माफी मांगी है, ऐसी जानकारी भी विद्यापीठ प्रशासन द्बारा दी गई है.
डॉ. घोडेस्वार ने जो विज्ञापन दिया है, उसे छात्र गंभीरता से ना लें, संबंधित विज्ञापन संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ ने प्रसारित नहीं किया है. विद्यापीठ के लोगो का इस्तेमाल कर जारी किये गये विज्ञापन को लेकर विद्यापीठ ने महाविद्यालय को पत्र भेजकर खुलासा मांगने पर महाविद्यालय ने अपनी गलती मान्य कर ऐसी हरकत दुबारा नहीं होगी, यह जवाब दाखिल कराया है. इसलिए संबंधित छात्र ऐसे विज्ञापनों पर किसी भी प्रकार की प्रक्रिया न करें, यह अपील विद्यापीठ के परीक्षा व मूल्यमापन विभाग संचालक द्बारा की गई है.

Related Articles

Back to top button