‘उस’ कार चालक ने भी दर्ज कराई शिकायत
3 से 4 अज्ञात लोगों पर मारपीट करने का लगाया आरोप
* मामला नागपुरी गेट से जमील कालोनी के बीच ‘रैश ड्राइविंग’ का
अमरावती/दि.26 – विगत 20 जुलाई के रात करीब 9 बजे के आसपास पठान चौक से जमील कॉलोनी परिसर के बीच एक तेज रफ्तार कार द्वारा महिला व बच्चे सहित तीन लोगों को टक्कर मारने के साथ ही सडक किनारे खडे कुछ दुपहिया वाहनों को उडा देने की घटना घटित हुई थी. जिसके बाद क्षेत्र के कुछ युवाओं ने उस कार चालक को पकडकर उसकी पिटाई करते हुए कार की तोडफोड कर डाली थी. साथ ही उसे पुलिस के हवाले भी किया गया था. जिसके चलते पुलिस ने मेडिकल कराते हुए उक्त कार चालक के खिलाफ शराब पीकर तेज रफ्तार ढंग से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया था. वहीं अब उस कार चालक ने भी अपने साथ मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने 3 से 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में पंजाबराव महादेवराव वाघमारे (54, मार्कडा, तह. दर्यापुर) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसने 15 दिन पहले इर्टिका कार क्रमांक एमएच-31/एफयू-1527 को फाइनान्स पर खरीदा था तथा 20 जुलाई को व म्हाडा कालोनी में रहने वाले अपने रिश्तेदार के परिवार को सालबर्डी लेकर गया था. जिन्हें रात 8.30 बजे म्हाडा कालोनी में छोडने के बाद वह पठान चौक होते हुए अपने घर जाने के लिए निकला. इस दौरान पठान चौक पर एक बच्चे को तथा जमील कालोनी के पास एक महिला को उसकी कार से धक्का लगा. जिसके बाद कार रोके जाने पर वहां मौजूद 3 से 4 अज्ञात युवकों ने उसके साथ विवाद करते हुए उसकी लातघूसों से पिटाई की. जिसके चलते उसकी दाहिनी आंख, दाहिने कान, व दाहिनी कोहनी पर चोट लगकर खून निकला. इस घटना के चलते उसका ब्लडप्रेशर काफी अधिक बढ गया. जिसकी वजह से वह उसी दिन पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत नहीं दे पाया और अब तबीयत ठीक लगने पर वह शिकायत देने हेतु आया है. पंजाबराव वाघमारे द्वारा दी गई इस शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने 3 से 4 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1), 324 (4), 352, 351 (2) तथा 3 (5) के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है.