अमरावतीमहाराष्ट्र

लावारिस नहीं थी ‘वह’ कार

परतवाडा निवासी राजेंद्र अग्रवाल की कार वापिस लौटी सकुशल

* परिवार में भी सबकुछ कुशल मंगल, बिना वजह वायरल हुई फोटो
अमरावती /दि.3– प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान विगत दिनों मची भगदड के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के फोटो व वीडियो वायरल हो रहे है. जिनमें अजीबो-गरीब और फर्जी दावे भी किये जा रहे है. इसी तरह का एक वीडियो सफेद रंग की कार को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एमएच-27/डीएल-7290 क्रमांक की सफेद कार को दिखाते हुए दावा किया जा रहा है कि, उक्त कार प्रयागराज में मची भगदड के बाद से प्रयागराज में ही लावारिस खडी है. इस वीडियो के सामने आते ही परतवाडा सहित अमरावती शहर में अच्छी खासी सनसनी मच गई. क्योंकि एमएच-27 यानि अमरावती की पासिंग रहने वाली यह कार परतवाडा निवासी राजेंद्र अग्रवाल की है, जो अपने परिवार सहित कार लेकर कुंभ स्नान हेतु प्रयागराज गये थे और वहां से अपनी कार में सवार होकर परतवाडा वापिस भी लौट आये. लेकिन सोशल मीडिया वीरों द्वारा उनकी कार को लेकर वीडियो वायरल करते हुए फर्जी दावा किया जाने लगा. जिसमें कोई तत्थ नहीं है.
इस संदर्भ में दैनिक अमरावती मंडल से संपर्क साधते हुए परतवाडा निवासी राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि, उनका पूरा परिवार कुंभ स्नान करने के उपरान्त अपनी कार में सवार होकर सकुशल अपने घर वापिस लौट चुके है और परिवार में सब कुशल मंगल भी है. इसी दौरान किसी शरारती व्यक्ति ने उनकी कार का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए दावा कर दिया कि, यह कार कुंभ में मची भगदड के बाद से प्रयागराज में लावारिस खडी है. जबकि हकीकत यह है कि, उनकी कार इस समय उनके परतवाडा स्थित घर पर खडी है. ऐसे में सोशल मीडिया पर जारी फर्जी दावे की वजह से उन्हें कई तरह से मानसिक तकलीफों का सामना करना पडा है. साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के गलत उपयोग पर चिंता जताते हुए कहा कि, लोगों द्वारा किसी भी जानकारी को बिना कन्फर्म किये वायरल कर दिये जाने की वजह से कई लोगों को बिना वजह ही परेशानी का सामना करना पडता है.

 

Back to top button