अमरावती/दि.9 – बडनेरा से यवतमाल मार्ग के उडान पुल के पास रविवार की रात एक मानवीय खोपडी मिली. इसके बाद दूसरे दिन उसी परिसर में कुछ दूरी पर जंगल में धड बरामद हुआ. इससे बडनेरा नई बस्ती में खलबली मच गई है. परंतु उस लाश की अब तक नहीं हो पायी शिनाख्त. फिलहाल पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरु की है.
बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के बडनेरा से यवतमाल मार्ग पर रविवार को उडानपुल के पास परिसर के कुछ लोगों को मानवीय खोपडी दिखाई दी. इसकी खबर मिलते ही बडनेरा पुलिस मौके पर पहुंची. मानवीय खोपडी कब्जे में लेकर परिसर का मुआयना किया. परंतु रात का अंधेरा होने के कारण पुलिस को कुछ नहीं मिल पाया. दूसरे दिन सोमवार की सुबह पुलिस ने फिर खोज शुरु की. तब जंगल में सडीगली अवस्था में बगैर सिर का धड दिखाई दिया. इस वजह से पुलिस ने घटनास्थल पर ही उस सडगली लाश का पोस्टमार्टम किया. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया. मृतक के शरीर पर 3 से 4 कपडे पहने हुए थे. जिसके कारण वह पागलों की तरह महसूस हो रहा है, ऐसा प्राथमिक अनुमान है. मगर मृतक की शिनाख्त करने के लिए जिले के सभी पुलिस थाने में जानकारी दी गई. फारेंसिक के अधिकारियों कुछ सैम्पल भी जांच के लिए भेजे है. डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही इस रहस्य का पर्दाफाश हो सकता है. फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी, ऐसी जानकारी बडनेरा के थानेदार बाबाराव अवचार ने दी.