अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘उस’ सरकटी लाश की हुई शिनाख्त

भुगांव निवासी दुर्योधन बाजीराव कडू (63) के तौर पर हुई पहचान

* गांव से निकेतन कडू के साथ कल सुबह आखिरी बार दिखा था दुर्योधन कडू
* निकेतन कडू ने दुर्योधन कडू से ले रखे थे 5 लाख रुपए उधार
* दुर्योधन कडू बार-बार अपने पैसे वापिस मांगने का लगा रहा था तगादा
* फिलहाल निकेतन कडू चल रहा फरार, पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश
* निकेतन कडू है भारतीय सेना में कार्यरत, मामले की जांच जारी
अमरावती/दि.29 – गत रोज स्थानीय अकोली परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश बरामद हुई थी, जिसका शिनाख्त अचलपुर तहसील अंतर्गत भुगांव में रहने वाले दुर्योधन बाजीराव कडू (63) के तौर पर कर ली गई है. हालांकि दुर्योधन कडू के कटे हुए सिर का अब तक कही कोई अता-पता नहीं चल पाया है. वहीं यह जानकारी सामने आयी है कि, गत रोज दुर्योधन कडू भुगांव मेें आखिरी बार निकेतन कडू नामक व्यक्ति के साथ देखा गया था. जिसे दुर्योधन कडू ने कुछ समय पहले 5 लाख रुपए उधार दिये थे और दुर्योधन कडू अपनी रकम वापिस मांगने हेतु चेतन कडू के पास बार-बार तगादा लगा रहा था. संभवत: इसी वजह के चलते निकेतन कडू ने दुर्योधन कडू को किसी बहाने से अमरावती लाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और फिर अपना कृत्य व दुर्योधन कडू की पहचान छिपाने के लिए उसका सिर काटकर धड से अलग कर दिया. ऐसे में अब पुलिस द्वारा पूरी सरगर्मी के साथ निकेतन कडू की तलाश की जा रही है, ताकि उसे हिरासत में लेने के साथ ही दुर्योधन कडू के कटे हुए सिर का भी पता लगाया जा सके.
बता दें कि, अकोली परिसर के सर्वे नंबर-4/1 में नये सिरे से बसी श्रीकृष्ण नगरी में सहारन इंग्लिश स्कूल के पास स्थित स्मशान भूमि के निकट ही यादव नामक व्यक्ति का खेत है. जिसके चारों ओर तार की सुरक्षा बाड लगाई गई है और इसी सुरक्षा बाड से सटकर गुजरने वाली पगडंडी पर गत रोज दोपहर 3 बजे के आसपास सफेद कुर्ता पायजामा पहने एक व्यक्ति का शव पडा दिखाई दिया था. जिसे कुछ लोगों द्वारा पास जाकर देखने पर पता चला कि, उस शव का गर्दन की उपर सिर ही नहीं है और उक्त सिर कटे शव को वहां फेंककर उसके सिर को शायद कही अन्य ले जाकर फेंका गया था. सिर कटा शव देखकर परिसर में जबर्दस्त सनसनी फैल गई थी और कुछ लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन को दी थी. जिसके बाद सूचना मिलते ही खोलापुरी गेट पुलिस के पथक सहित शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व कल्पना बारावकर अपने दल बल सहित मौके पर पहुंचे थे तथा घटनास्थल का मुआयना करते हुए सुराग ढुंढने हेतु डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया था.
जांच पडताल व पंचनामे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सिर कटी लाश के पास से एक तेज धारदार सत्तुर, चश्मा व चप्पल सहित सूर्या छाप तंबाखू की पुडिया भी बरामद की थी. इस ब्रांड वाली तंबाखू का प्रयोग ज्यादातर परतवाडा व अचलपुर परिसर के ग्रामीण इलाकों में किया जाता है. जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आसपास के सभी पुलिस थाना क्षेत्रों से मिसिंग रहने वाले लोगों की जानकारी हासिल करने के साथ ही परतवाडा व अचलपुर परिसर में अपनी जांच का मुख्य फोकस रखा और इन्हीं प्रयासों की बदौलत पता चला कि, उक्त सिर कटी लाश भुगांव में रहने वाले दुर्योधन कडू नामक 63 वर्षीय व्यक्ति की है. इसके साथ ही यह जानकारी भी सामने आयी है कि, भारतीय सेना में काम करने वाले भुगांव निवासी निकेतन कडू ने कुछ समय पहले दुर्योधन कडू से 5.30 लाख रुपए उधार लिये थे. जिसे लौटाने में निकेतन कडू द्वारा आना-कानी की जा रही थी. साथ ही दुर्योधन कडू अपनी रकम वापिस हासिल करने हेतु बार-बार तगादा लगाया करता था. जिससे तंग आकर निकेतन कडू ने गत रोज दुर्योधन कडू को अपने साथ अमरावती चलकर पैसा वापिस लेने हेतु कहा. ऐसे में निकेतन कडू व दुर्योधन कडू सुबह 10.30 बजे के आसपास गांव में एक जगह पर मिले. जहां से दोनों एक वाहन पर सवार होकर अमरावती जाने हेतु रवाना हुए. इस बात के कुछ प्रत्यक्षदर्शी गवाह भी सामने आये है. ऐसे में पुलिस ने निकेतन कडू की तलाश करनी शुरु की, तो पता चला कि, निकेतन कडू पिछले दो दिनों से लगातार लापता है. ऐसे में संदेह जताया गया है कि, संभवत: साढे 5 लाख रुपयों की अदायगी से बचने के लिए ही निकेतन कडू ने दुर्योधन कडू को अमरावती ले जाकर मौत के घाट उतार दिया और उसकी सिर कटी लाश को अकोली परिसर के सुनसान स्थान पर ले जाकर फेंक दिया. ऐसे में अब पुलिस द्वारा निकेतन कडू की सरगर्मी के साथ तलाश की जा रही है. ताकि उसे हिरासत में लेने के बाद उससे दुर्योधन कडू के कटे हुए सिर के बारे में जानकारी हासिल कर उस कटे हुए सिर को भी बरामद किया जा सके.

Back to top button