अमरावती

‘उस’ पिता ने कर ली आत्महत्या

तीन बेटों की हत्या के आरोप से छूटा था निर्दोष

* तीन बेटों की हत्या के आरोप से छूटा था निर्दोष
अकोला/दि.2- अपने तीन बेटों की हत्या का आरोप रहनेवाले व्यक्ति को अदालत ने निर्दोष बरी कर दिया. लेकिन बरी होने के बाद इस व्यक्ति ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गत रोज बोरगांव मंजू परिसर के सुनसान पडे खेत में उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक धोतर्डी गांव निवासी विष्णु दशरथ इंगले पर अपने तीन बच्चों को जहर पिलाकर जान से मार देने का आरोप था. जिसके लिए उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए अदालत के समक्ष पेश किया गया था. इस तीहरे हत्याकांड के मामले की सुनवाई जिला व सत्र न्यायाधीश डी. बी. पतंगे की अदालत में हुई. जहां पर विष्णु इंगले के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं रहने के चलते अदालत ने उसे निर्दोष बरी कर दिया. पश्चात कारागार से छूटते ही विष्णु इंगले अकोला के कृषि नगर परिसर में रहनेवाले अपने भाई के यहां पहुंचे. जहां पर उन्होंने बताया कि, उन्हें बोरगांव मंजू में कुछ काम है. जिसके बाद वे धोतर्डी जानेवाले है. लेकिन कुछ ही देर बाद विष्णु इंगले द्वारा बोरगांव मंजू परिसर के सुनसान पडे खेत में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने की खबर सामने आयी. घटना की जानकारी मिलते ही बोरगांव मंजु पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और विष्णु इंगले की लाश को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया. पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है.

* झूठे अपराध में फंसाने की बात हुई थी साबित
विष्णु इंगले को अपने तीन बच्चों की हत्या के आरोप के तहत विचाराधीन कैदी के तौर पर जेल में रखा गया था और वह गिरफ्तार होने के बाद से लेकर बाइज्जत बरी होने तक जेल में ही रहा. इसी दौरान पुलिस ने अदालत में आरोपी के खिलाफ दोषारोप पत्र पेश किया. जहां पर अभियोजन पक्ष की ओर से 16 गवाह पेश किये गये. जिनके बयान को बचाव पक्ष द्वारा गलत साबित करते हुए यह सिध्द किया गया कि, पुलिस ने विष्णु इंगले को गलत आरोप में गिरफ्तार किया है. दोनों पक्षों का युक्तिवाद सुनने के बाद अदालत ने सबूतों व गवाहों को खारिज करते हुए आरोपी को संदेह का लाभ दिया और उसे हत्या के आरोप से बाइज्जत बरी कर दिया. लेकिन जेल से बाइज्जत बाहर आने के बाद विष्णु इंगले ने अपने ही हाथों अपनी जान ले ली. जिसे लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button